खरीफ की 14 फसलों की MSP में बढ़ोतरी, सरकार ने मंजूर किए 2,07,000 करोड़ रुपये खुशखबरी! इन किसानों को राज्य सरकार देगी प्रति हेक्टेयर 18,375 रुपए अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन कीटों और पशुओं से फसल को मिलेगी डबल सुरक्षा, राज्य सरकार दे रही 75% अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ GFBN Story: मधुमक्खी पालन से ‘शहदवाले’ कर रहे हैं सालाना 2.5 करोड़ रुपये का कारोबार, जानिए उनकी सफलता की कहानी फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 26 May, 2025 4:25 PM IST
अब इन लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन (सांकेतिक तस्वीर)

Free Ration News: उत्तर प्रदेश सरकार ने मुफ्त राशन योजना से जुड़े लाभार्थियों के लिए एक अहम घोषणा की है. सरकार ने स्पष्ट किया है सरकारी राशन पाने वाले सभी कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अब अनिवार्य है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को पारदर्शी और सटीक बनाने के लिए आपूर्ति विभाग ने यह फैसला लिया है. शासन ने राशन कार्ड धारकों को 30 जून 2025 तक की समयसीमा दी है, लेकिन अब भी हजारों लोग इस प्रक्रिया से वंचित हैं.

विभाग ने ई-केवाईसी पर सख्ती दिखाते हुए ऐसे लाभार्थियों का इस महीने का राशन रोक दिया है और साफ कहा है कि समय रहते ई-केवाईसी नहीं कराने पर उनका नाम स्थायी रूप से काटा जा सकता है.

प्रदेश में कई उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी बाकी

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से आपूर्ति विभाग ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कंज्यूमर) को अनिवार्य कर दिया है. शासन ने इसके लिए 30 जून तक की समयसीमा तय की है, लेकिन अब तक करीब 15 प्रतिशत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी बाकी है.

ई-केवाईसी न कराने वालों पर विभाग ने सख्ती दिखाते हुए इस माह का राशन रोक दिया है. साथ ही, तय समयसीमा तक प्रक्रिया पूरी न करने वालों को स्थायी रूप से राशन से वंचित किया जा सकता है. खबरों की मानें तो तहसील क्षेत्र में मौजूद 125 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर कुल 59,932 राशन कार्ड धारक पंजीकृत हैं, जिनमें 2,61,697 यूनिट शामिल हैं. इनमें से अब तक 2,22,019 यूनिट्स की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है, जबकि 39,678 यूनिट्स की प्रक्रिया अभी बाकी है.

कोटेदारों को मिली जिम्मेदारी

ई-केवाईसी की जिम्मेदारी उचित दर विक्रेताओं (कोटेदारों) को सौंपी गई है. कोटेदार ई-पॉस मशीनों के माध्यम से कार्डधारकों के प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी करा रहे हैं. समय पर कार्य पूर्ण हो, इसके लिए कई कोटेदार निजी तौर पर युवकों की मदद भी ले रहे हैं. शुरुआत में लाभार्थियों ने इसमें रुचि दिखाई, लेकिन बड़ी संख्या में कार्डधारकों के सदस्य दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई व विदेशों में रहते हैं. उनके न आने से ई-केवाईसी की रफ्तार थम गई है. हालांकि अब शासन ने व्यवस्था में बदलाव कर यह सुविधा दे दी है कि देश के किसी भी शहर में रहकर भी कार्डधारक अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

सर्वर की समस्या बन रही बाधा

मिली जानकारी के मुताबिक, राशन वितरण के दिन लाभार्थी अधिक संख्या में पहुंचते हैं, जिससे सर्वर लोड बढ़ जाता है और ई-केवाईसी प्रक्रिया रुक जाती है. पूर्ति निरीक्षक अवधेश चतुर्वेदी ने बताया कि ई-केवाईसी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिनके सदस्य बाहर हैं, उनसे संपर्क कर स्थानीय स्तर पर ई-केवाईसी कराने के सुझाव दिए जा रहे हैं.

English Summary: ration card holders Alert Ration Card E-KYC Update get e-KYC will not get Free ration last date is June 30
Published on: 26 May 2025, 04:31 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now