दिसंबर का महीना राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए खुशियां लेकर आया है, दरअसल पिछले महीने सरकार ने इस बात की जानकारी दी थी कि देश की जनता की आर्थिक मदद करने के लिए सरकार ने फ्री राशन योजना को दिसंबर महीने तक बढ़ा दिया है और साथ ही सभी लोगों को किसी भी कीमत पर कम राशन नहीं दिया जाएगा.
इसके लिए सरकार ने राशन की दुकान पर हाइब्रिड मॉडल की प्वाइंट आफ सेल मशीनें भी उपलब्ध करवाई हैं. इस मशीन से लोगों को सही और समय पर राशन की सुविधा प्राप्त होती है. इसके बाद राशन कार्डधारकों के लिए एक और खबर सामने आ रही है कि अब राशन कार्ड लाभार्थियों को 150 किलो चावल फ्री में दिया जाएगा. तो आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
150 किलो चावल फ्री मिलेगा (150 kg rice will be given free)
केंद्र सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए एक ऐलान किया है कि देश की जनता को राशन कार्ड के माध्यम से राशन में पहले से भी कहीं ज्यादा राशन दिया जाएगा. जहां पहले लोगों को 135 किलो चावल दिया जाता था, लेकिन इस ऐलान के बाद से उन्हें 15 किलो से लेकर 150 किलो चावल फ्री में दिया जाएगा. लेकिन इस बात का भी ध्यान रहे कि सरकार ने फ्री राशन चावल के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
किन लोगों को मिलेगी यह सुविधा (Who will get this facility)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने यह ऐलान फिलहाल छत्तीसगढ़ के बीपीएल कार्डधारकों के लिए जारी किया है, इसलिए बस 150 किलो फ्री चावल की स्कीम का फायदा छत्तीसगढ़ के राशन कार्डधारकों को ही दिया जाएगा.
केंद्र सरकार का यह भी कहना है कि यह 150 किलो फ्री चावल की योजना राज्य सरकार को अक्टूबर-नवंबर यानी दो महीने के चावल का कोटा एक साथ दिया गया है, जिसके तहत लोगों को 2 महीने का कोटा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: किसानों को समय पर मिलेगी खाद, रेलों की लेटलतीफी की परेशीन जल्द होगी दूर
बता दें कि सरकार की तरफ से मिलने वाले अतिरिक्त चावल जनता को 5 से 50 किलो तक बांटे जाएंगे. ऐसे में चावल की मात्रा परिवार के सदस्यों के आधार पर तय होगी.