e-NAM Portal पर अब 238 कृषि उत्पाद! फसलों की मिलेगा उचित दाम और बढ़ेगी डिजिटल व्यापार दिल्ली, हरियाणा और यूपी समेत इन 3 राज्यों में 16 जुलाई तक तेज हवाएं और भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें IMD की रिपोर्ट PM Kisan 20वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करें ये 5 जरूरी काम, इस दिन आ सकते हैं पैसे किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 20 January, 2024 11:18 AM IST
हापुड़ के फूलों से महकेगी श्री राम नगरी अयोध्या

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही है. 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे. उद्घाटन की तैयारियों के मद्देनजर मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया जा रहा है. उद्घाटन के दिन पूरी राम नगरी हापुड़ के फूलों से महकेगी. जी हां, सही सुना आपने. मंदिर की साज सजावट में हापुड़ के फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है. हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के छोटे से गांव तिगरी में रहने वाले किसान तेग सिंह को विभिन्न वैरायटियों के करीब 10 टन फूलों का ऑर्डर भी मिल चुका है.

राम मंदिर की शोभा बढ़ाने में इस्तेमाल होने वाले फूलों का ऑर्डर मिलने पर किसान तेग सिंह ने कहा कि अयोध्या में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं और हर रामभक्त का सपना पूरा होने जा रहा है. इस अवसर पर उन्हें यह ऑर्डर मिलना सौभाग्य की बात है.

35 सालों से कर रहे हैं फूलों की खेती 

किसान तेग सिंह ने बताया कि हापुड़ के फूल दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. वह पिछले 35 सालों से फूलों की खेती कर रहे हैं. उनके पास दर्जनों से भी अधिक प्रजातियों के फूल हैं. तेग सिंह के खेत में गुलाब ही नहीं, चार-पांच से अधिक प्रजातियां हैं, जिनमें लाल, पीला, पिंक और अन्य गुलाब शामिल हैं. उन्होंने बताया कि राम मंदिर, अयोध्या से 10 टन फूलों का ऑडर उन्हें मिला है. यह बहुत संतोषजनक है कि उनके द्वारा तैयार किए गए फूल से अयोध्या का रामदरबार सजेगा और हापुड़ के फूलों की सुगंध पूरे परिसर को महकाएगी.

विदेशों तक जाती है फूलों की सप्लाई

तेग सिंह ने बताया कि उन्हें ऑर्किड, प्रिंजेथियम, वर्ड ऑफ पैराडाइस, एंथोरियम, आदि जैसे फूलों का ऑर्डर मिला है. इसके अलावा, क्रिजेंथिमम, कनेर और कई अन्य तरह के फूलों के ट्रक रोजना अयोध्या भेजे जा रहे हैं. किसान तेग सिंह ने बताया कि उनके पास रेड और पिंक गुलाब की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. जबकि ऑर्किड, एंथोरियम और वर्ड ऑफ पैराडाइस ऐसी वैरायटी के फूल हैं, जो एक बार लगाने के बाद करीब 20 से 25 दिन तक चल जाते हैं. उन्होंने कहा कि इन फूलों की बाजार में खूब डिमांड है और यहां के फूल देश के अलावा विदेशों तक भी सप्लाई किए जाते हैं.

इन फूलों से महकेगी राम नगरी 

वहीं, तेग सिंह के बड़े भाई श्रद्धानंद ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर में 10 टन फूलों के ऑर्डर भेजा जा चुका है. इनमें गुलाब, गुलदावरी, रजनीगंधा, जिप्सोफिला, गेंदा और पांच से छह प्रकार के गुलाब शमिल हैं. उन्होंने बताया कि हमारे लिए ये बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हमारे द्वारा भेजे गए फूलों से राम मंदिर की साज सजावट की गई है.

English Summary: Ram Mandir Inauguration Hapur flowers will be used in the decoration of Ram Mandir farmers got order for 10 tons of flowers
Published on: 20 January 2024, 11:20 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now