Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Loan Scheme: युवाओं को बिना ब्याज मिल रहा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 9 February, 2024 12:36 PM IST
राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार-2024)

बिहार सरकार, कृषि विभाग सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग बिहार के द्वारा किसानों की मदद करने के लिए राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार-2024) का आयोजन किया गया है. बता दें कि यह मेला बीते कल यानी 8 फरवरी से शुरू हो चुका है. वहीं, यह कृषि यांत्रिकरण मेला 11 फरवरी, 2024 तक जारी रहेगा. इस दौरान मेले में कमजोर वर्ग के किसानों को बहेतरीन व बड़े कृषि मशीनों पर अनुदान/ Subsidy on Agricultural Machines दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस मेले के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि यांत्रिकरण राज्य योजनान्तर्गत 11900.00 लाख रुपये की लागत से किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्राप्त होगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार कृषि विभाग/ Bihar Agriculture Department के इस राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला एग्रो बिहार-2024 बिहार के गांधी मैदान, पटना में आयोजित किया गया है. इस मेला का समय प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शाम 7 बजे तक है और इस मेले में शामिल होने के लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. ऐसे में आइए इस कृषि यांत्रिकरण मेला के बारे में विस्तार से जानते हैं-

 

कृषि यांत्रिकरण मेला का मुख्य आकर्षण

बिहार कृषि विभाग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह मेला देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा आधुनिक यंत्रों का प्रदर्शन है.

  • प्रतिदिन किसान पाठशाला का संचालन होगा.

  • स्वीकृति पत्र प्राप्त किसानों के लिए कृषि यंत्र क्रय करने पर सरकारी अनुदान प्राप्त होगा.

  • इस मेले के हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी

राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार-2024) में राज्य के किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्रों पर लगभग 80 प्रतिशत तक अनुदान देय है. इस मेले के अंतर्गत लगभग 110 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान अनुमान्य है. बता दें कि यंत्रवार अनुदान की जानकारी विभागीय वेबसाईट/जिला कृषि कार्यालय / प्रखंड कृषि कार्यालय/कृषि समन्वयक से प्राप्त कर सकते हैं. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों के लिए अधिक अनुदान का प्रावधान है.

वहीं, कार्यक्रम के कार्यान्वयन में खुलापन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रबंधन किया गया है. साथ ही कृषकों से कृषि यंत्रों के लिए प्राप्त योग्य आवेदनों में से ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से आवेदक का चयन कर स्वीकृति पत्र (परमिट) निर्गत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसानों को समय से मिलेगा फसल बीमा का लाभ, सरकार ने शुरू की किसान रक्षक हेल्पलाइन, हर समस्या का होगा समाधान

छोटे कृषि यंत्रों पर भी मिलेगा अनुदान

राज्य के किसान इस मेले के अंतर्गत करीब 20 हजार रुपये या उससे कम अनुदान वाले कृषि यंत्रों पर निबंधित गैर-रैयत कृषक (वास्तविक खेतिहर) भी अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. यंत्र का मेक एवं मॉडल तथा आपूर्तिकर्ता प्रतिष्ठान का चयन किसान द्वारा स्वयं करने का प्रावधान किया गया है. वे अपनी इच्छा अनुसार कृषि विभाग द्वारा सूचीबद्ध मेक मॉडल के यंत्र क्रय करेंगे. उन यंत्रों पर विधिवत निर्धारित अनुदान अनुमान्य होगा.

English Summary: Rajya Stariya Krishi Yantrikaran Mela 80% subsidy will be available on machines in agricultural mechanization fair Bihar government scheme
Published on: 09 February 2024, 12:39 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now