बिहार के नालंदा में आज मंगलवार, 29 नवंबर से तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज हो गया है. यह महोत्सव ना सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित है. इसमें बड़ी संख्या में साहित्यकार, कलाकार और देशी-विदेशी लोग शामिल होते हैं. इस बार ये महोत्सव किसानों के लिए भी बेहद खास हैं, इसलिए देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में किसान राजगीर मेले में पहुंचे हैं.
राजगीर महोत्सव में किसानों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध
राजगीर महोत्सव में ग्रामश्री मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले का उद्देश्य ग्रामीण कला को बढ़ावा देने के साथ ही किसानों को जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाना है. यही वजह है कि ग्रामश्री मेले में राज्य के कृषि विभाग द्वारा 46 स्टॉल लगाए गए हैं. इन स्टॉलों के माध्यम से कृषि वैज्ञानिक किसानों को जैविक खेती, आधुनिक मछलीपालन तकनीक, मिट्टी जांच, मिट्टी के रासायनिक परीक्षण, गौपालन, ड्रॉन के फायदे, नर्सरी की तैयारी, उन्नत किस्म के बीजों का चयन, फसलों में कीट प्रबंधन और उन्नत खेती की आधुनिक तकनीक सहित कई कृषि संबंधी जानकारी देंगे.
खेती-बाड़ी के हर पहलू से रूबरू होंगे किसान
यानी ये कहना गलत नहीं होगा की राजगीर महोत्सव में लगाए गए ग्रामश्री मेला किसानों को खेती-बाड़ी से जुड़ी हर एक पहलू से रूबरू करवायेगा. इस मेले के माध्यम से राज्य के कृषि, मत्स्य व पशुपालन सहित उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाई जायेगी. इसके मद्देनजर लाइव डेमो देने की व्यवस्था भी की गई है.
किसानों को मिलेगा कृषि यंत्र
यही नहीं इस मेले में तरह-तरह के कृषि यंत्र भी मौजूद होंगे, जिन किसानों को परमिट मिल गया है, वे अनुदानित दर से कृषि यंत्र को खरीद भी सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, राजगीर महोत्सव के दूसरे दिन यानी बुधवार को मेले में कृषि सचिव पहुंच कर किसानों के बीच अनुदान पर कृषि यंत्रों का वितरण भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में खुल सकते हैं चार नए यूनिवर्सिटी, बिल लाने की तैयारी पूरी
कई कार्यक्रम किए जायेंगे आयोजित
राजगीर महोत्सव को आकर्षित बनाने और पर्यटन को लुभाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसमें मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम और बॉलीवुड कलाकारों द्वारा गीत-संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी.
राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ
आपको बता दें कि बीते दिन यानी सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होने कहा कि राजगीर के सभी घरों में गंगा का पानी पहुंचेगा. प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 135 लीटर गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी. घरों तक गंगाजल पहुंचने से राजगीर के सभी कुंड भी सुरक्षित रहेंगे. उनका जल संरक्षित रहेगा.