Rajasthan: किसानों की सुविधा के लिए राजस्थान सरकार ने राज किसान ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप में कृषि विभाग से लेकर बागवानी और पशुपालन जैसी सभी योजनाओं के बारे में जानकारियां मिल सकेंगी. इस ऐप पर किसानों की सुविधा के लिए स्व-पंजीकरण का ऑप्शन दिया गया है.
यह राज किसान साथी पोर्टल को किसानों के लिए बनाया गया है. इसमें फसल बीमा क्लेम ब्याज, ऑनलाइन अदायगी और फसले खराब होने की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. इस ऐप पर सभी प्रकार की किसानों से जुड़ी सुविधाएं जोड़ी गई हैं. यह प्लेटफॉर्म ना सिर्फ किसानों के समय की बचत करेगा बल्कि उनके धन की भी बचत करेगा.
राजस्थान सरकार इस ऐप के जरिए किसानों को नई तकनीक से भी जोड़ना चाहती है. इसके लिए राज किसान साथी ऐप पर एग्रीकल्चर प्रोसेसिंग, खाद्य उत्पादक और निर्यातकों की के मोबाइल नंबर, मशीनों की खरीद एवं बिक्री, कस्टम हायरिंग सेंटर्स, एग्री मशीनरी की बुकिंग, कीट-रोगों से प्रबंधन, उन्नत खेती तकनीक, मिट्टी, पानी की जांच, नजदीकी लैब की सुविधा, खाद उर्वरक और कीटनाशक विक्रेताओं की लिस्ट आदि तमाम चीजों के बारे में जानकरियां उपलब्ध कराई गई हैं.
इस ऐप को एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर एप्पल के आईस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. एक आसान सी रजिस्ट्रेशन के बाद इसको अच्छी तरह से उपयोग किया जा सकता है.
किसानों को मिलने वाले लाभ
इस ऐप के माध्यम से किसानों को सरकार के द्वारा शुरु की गई सभी योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल सकेगी.
योजनाओं की जानकारी के लिए किसानों को सरकारी दफ्तर, ई-मित्र के यहां नहीं जाना पड़ेगा.
यह ऐप किसानों के लिए बिलकुल फ्री है और किसी भी सर्विस के लिए किसानों को शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: जबरदस्त सुविधाओं से हैं लैस, किसानों के लिए ये टॉप 5 मोबाइल ऐप
शीतलहर और बारिश से होने वाले हुए नुकसान भरपाई के लिए किसान बीमा कंपनी को सीधे तौर पर संपर्क कर सकेंगे.
इसकी मदद से किसानों को फसल बीमा क्लेम, प्रीमियम और अन्य संबंधित जानकारियां मिल सकेगी.