अगर आप केवल 10वीं पास हैं और रोजगार के लिए किसी सरकार नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह जॉब पाने का सबसे सुनहरा मौका है. दरअसल, रेलवे विभाग में चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री(आईसीएफ) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिन उम्मीदवारों को आईसीएफ चेन्नई इंडियन रेलवे में नौकरी करने की इच्छा है, वे अधिसूचना को देखकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन पदों के लिए 15 वर्ष के कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. आइये जानें इस नौकरी को पाने के लिए किन-किन बातों पर देना होगा ध्यान.
इतने पद पर वैकेंसी
आईसीएफ ने ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर बहाली निकाली है. कुल 728 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिनमें फ्रेशर्स के लिए 252 और एक्स आईटीआई के लिए 530 पद निर्धारित किए गए हैं. फैक्ट्री ने ट्रेड अप्रेंटिस में कई कैटागरी बांटी है. इनमें कारपेंटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिस्ट, पेंटर, पासा, एमएलटी रेडियोलोजी और एमएलटी पैथोलॉजी पद शामिल हैं. हर पद के लिए सीटें भी निर्धारित हैं. जिनके बारे में विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- खाद्य विभाग में निकली सरकारी नौकरी, वेतन 1,80,000 रुपए प्रति माह
ये चाहिए क्वालिफिकेशन
ट्रेड अप्रेंटिस पद पर फ्रेशर के रूप में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 10वीं परीक्षा और साइंस व मैथ के साथ 12वीं परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं, एक्सआईटीआई के रूप में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होने के साथ आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए. वहीं, इस पद के लिए आयु की सीमा 15-24 वर्ष रखी गई है.
महिलाओं व इन युवाओं को फीस में छूट
सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस के कैंडिडेट के लिए आवेदन की फीस 100 रुपये रखी गई है. वहीं, एससी/एसटी कैंडिडेट और महिलाओं को आवेदन की फीस देने की आवश्यकता नहीं है. अधिक जानकारी के लिए फैक्ट्री के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. वहीं, आवेदन की प्रक्रिया 30 मई, 2023 से शुरू हो गई है. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 जून है.