महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर मची हुई आपा-धापी शांत हो चुकी है, क्योंकि बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर को स्पीकर के रूप में चुन लिया गया है. महाराष्ट्र विधानसभा में पिछले साल कांग्रेस नेता नाना पटोले के स्तीफा देने के बाद से ही स्पीकर का पद खाली पड़ा हुआ था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि नरहरि जिरवाल कार्यकरी अध्यक्ष के रूप में पिछले एक साल से विधानसभा स्पीकर का पदभार संभाल रहे थे.
महाराष्ट्र विधानसभा के इतिहास में राहुल नार्वेकर पहली बार सबसे कम उम्र के विधानसभा अध्यक्ष बने हैं और साथ ही वे अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार विधानसभा में जीत कर पहुंचे है. राहुल नार्वेकर की राजनीतिक यात्रा के बारे में अगर बात करें तो वे एनसीपी से विधान परिषद् के सदस्य भी रह चुके हैं और साथ ही शिव सेना में भी काम कर चुके हैं. पेशे से राहुल नार्वेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में वकील भी हैं.
ये भी पढ़ें:आज होगी महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत, जानें कौन होगा नया स्पीकर
राहुल नार्वेकर की बीजेपी में आने तक की यात्रा
राहुल नार्वेकर की बीजेपी में आने तक की राजनीतिक यात्रा बड़ी ही दिलचस्प है. इस यात्रा में उन्होंने शिवसेना से लेकर एनसीपी तक दो पार्टियों में अपनी पहचान बनाई और काम किया. लेकिन मौजूदा वक़्त में राहुल नार्वेकर कोलाबा से विधायक हैं और अब उन्होंने विधानसभा स्पीकर का चुनाव जीत लिया है.
विधान परिषद् के सदस्य भी रह चुके हैं राहुल नार्वेकर
बीजेपी में आने से पहले राहुल नार्वेकर शिवसेना और एनसीपी में भी रहे हैं. आपको बता दें कि राहुल नार्वेकर 15 साल तक शिवसेना में रह चुके हैं. 2014 में वे महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन, शिवसेना ने टिकट देने से मना कर दिया. इसलिए वे शिवसेना से इस्तीफा देकर शरद पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो गए और 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान वह NCP के टिकट पर मावल सीट से मैदान में उतरे थे, लेकिन जीत नहीं पाए. उसके बाद उन्होंने बीजेपी का हाथ थाम लिया, और कोलाबा विधान सभा शीट से विधायक बन गए.