पूरे देश में कोरोना वायरस हाहाकार मचा रहा है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. संक्रमण में आई तेजी का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. अपने अंदर कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद जब उन्होने खुद का टेस्ट कराया तो वे संक्रमित पाए गए. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'अपने अंदर कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद मैंने जब कोरोना का टेस्ट करवाया तो मैं संक्रमित निकला. मैं सभी लोगों से विनम्र आग्रह करता हूं कि वे सभी लोग जो मेरे संपर्क में आए हैं, मेहरबानी करके स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना से सतर्क रहे'. बता दें कि आज मंगलवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल भी कोरोना से संक्रमित पाईं गईं. पत्नी के संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने एहतियात बरतते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस काफी तेजी से हाहाकार मचा रहा है. पूरे देश में कोरोना का कहर अपने चरम पर पहुंच चुका है, जिसमें से सबसे बुरा हाल राजधानी दिल्ली का है. दिल्ली में एक दिन में 25 हजार से भी अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थें. राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और अब जब कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से भी ज्यादा घातक बताई जा रही है, तो खुद राहुल गांधी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
बंगाल में की थी रैली लेकिन...
यहां हम आपको बताते चले कि अभी बंगाल में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रचार का दौर जारी है, मगर बीते दिनों राहुल गांधी की कोरोना की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए महज 2 ही रैली की थी. इसके बाद उन्होंने तमाम रैलियों पर पाबंदी लगा दी थी.