मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 7 November, 2022 6:35 PM IST
कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश के अब तक 97.40 लाख हेक्टेयर में रबी सीजन की प्रमुख छः फसलों की बुवाई हो चुकी है. (प्रतीकात्मक फोटो-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चालू रबी सीजन में गेहूं की बुवाई का रकबा पांच गुना बढ़कर 7.56 लाख हेक्टेयर हो गया है. एक साल पहले की समान अवधि तक गेहूं की बुवाई का कुल रकबा 1.47 लाख हेक्टेयर था.

सरसों का रकबा भी बढ़ा

तिलहनी फसलों के मामले में, इस रबी सीजन के 4 नवंबर तक लगभग 47.10 लाख हेक्टेयर की बुवाई दर्ज की जा चुकी है. पिछले वर्ष की अवधि तक यह 40.72 लाख हेक्टेयर थी. कुल तिलहनी फसलों में सरसों का रकबा 38.14 लाख हेक्टेयर से बढ़कर इस 45.71 लाख हेक्टेयर हो गया है. दलहन का रकबा 27.13 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 29.06 लाख हेक्टेयर हो गया है. हालांकि मोटे अनाज का रकबा 8.67 लाख हेक्टेयर से घटकर 7.63 लाख हेक्टेयर रह गया है.

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रबी सीजन में की जाने वाली दलहन मूंग की बुवाई में इस वर्ष 25 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. इस वर्ष देश के किसान 69 हजार हेक्टेयर में मूंग की बुवाई कर चुके हैं.

पिछले साल की समान अवधि तक मूंग बुवाई 90 हजार हेक्टेयर थी. आंकड़ों में मूंगफली के रकबे में भी इस वर्ष 36.50 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है. इस वर्ष मूंगफली बुवाई का कुल रकबा 0.87 लाख हेक्टेयर रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि तक यह 1.37 लाख हेक्टेयर था. इसी प्रकार सूरजमुखी के रकबे में 82.14 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. इस वर्ष सूरजमुखी का कुल रकबा 0.1 लाख हेक्टेयर है. पिछले साल की समान अवधि तक कुल 0.56 लाख हेक्टेयर में सूरजमुखी की बुवाई की जा चुकी थी.

ये भी पढ़ें-Paddy Procurement 2022: सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद 12 प्रतिशत बढ़ी, अब तक किसानों ने की 170.53 लाख टन की बिक्री

97.40 लाख हेक्टेयर में हुई रबी फसलों की बुवाई

रबी की बुवाई का मौसम अक्टूबर से शुरू होता है. गेहूं और सरसों रबी सीजन की प्रमुख छः फसलों में से हैं. सूत्रों के अनुसार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के किसान रकबा बढ़ने पर चना और लहसुन जैसी फसलें इस सीजन में कर सकते हैं. 97.40 लाख हेक्टेयर में अब तक रबी सीजन की प्रमुख छः फसलों की बुवाई हो चुकी है.

English Summary: Rabi crops sowing 2022 Wheat acreage jumped 5 fold to 7.56 lakh hectare and mustard increased 47.10 lakh hectare
Published on: 07 November 2022, 04:05 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now