Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Dudharu Pashu Bima Yojana: दुधारू पशुओं का होगा बीमा, पशुपालकों को मिलेगी 75% सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया! PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 24 January, 2024 11:27 AM IST
दिल्ली में होगा कृषि विज्ञान मेले का आयोजन

PUSA Krishi Vigyan Mela 2024: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा संस्थान) में कृषि विज्ञान मेले का आयोजन होने जा रहा है. यह किसान मेला 28 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा. इस बार, मेले का आयोजन ‘कृषि उद्यमिता से समृध्द किसान’ थीम पर होगा. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) के निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने मेले की जानकारी देते हुए बताया कि इसे 3 दिनों तक आयोजित किया जाएगा. मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, द्वारा किया जाएगा.

किसानों को दिए जाएंगे उन्नत किस्मों के बीज

उन्होंने कहा कि मेले में किसानों को पूसा बासमति की किस्मों के बीज भी प्रदान किए जाएंगे. साथ ही, मेले में अनेक प्रकार के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि हर साल पूसा संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न फसलों के उन्नत प्रजातियों के बीज किसानों को वितरित किए जाते हैं. इस वर्ष पूसा संस्थान धान की नई विकसित किस्में जैसे-पूसा बासमती 112, पूसा बासमती 1509, पूसा बासमती 1718, पूसा बासमती 1847, पूसा बासमती 1850, पूसा बासमती 1886 और पूसा बासमती 1728, तथा पूसा बासमती 1692 के बीज किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि पिछले साल पूसा कृषि विज्ञान मेले में बीज की कमी के कारण बासमती धान की प्रजातियों के बीज सीमित मात्रा में उपलब्ध कराए गए थे. जिसके कारण किसानों को काफी समस्याएं आई थीं. लेकिन इस बार पूसा संस्थान ने परिपूर्ण इंतजाम किया है. डॉक्टर अशोक कुमार ने आश्वासन दिया है कि इस बार (कृषि विज्ञान मेला 2024) मेले के दौरान सभी प्रकार के बीज किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे.

ऑनलाइन बुक करें बीज

इस वर्ष पूसा संस्थान द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था भी की गई है. किसान संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.iari.res.in पर जाकर आप अपनी बुकिंग कर सकते हैं. इसके द्वारा किसान स्वयं चाहे वो किसी भी प्रकार और कितने भी बीजों का ऑर्डर बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग करते समय आप भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं. आपको भुगतान करने पर रसीद नंबर दिया जाएगा.
इसको लेकर मेले में जाते समय आपको किसी भी लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी.आप सीधे काउंटर पर जाकर अपने बीज प्राप्त कर सकते हैं.

मेले का उद्देश्य

इस साल संस्थान द्वारा कृषि मेले का विषय ‘कृषि उद्यमिता से समृध्द किसान’ रखने का उद्देश्य कृषि को व्यवसाय के रूप में आगे बढ़ाना हैं, ताकि किसान अपने लाभ को बढ़ा सकें. मेले में किसानों को विभिन्न कृषि संबंधित आयामों से अवगत कराया जाएगा और उनके बीच चर्चा की जाएगी. साथ ही, तकनीकी सत्रों में किसानों को विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी. इस बार संस्थान प्रयास करेगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से किसानों को कृषि से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दी जा सके.

English Summary: PUSA Krishi Vigyan Mela 2024 Farmers fair will be held in Delhi from 28th February to 1st March
Published on: 24 January 2024, 11:28 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now