किसानों को सशक्त और आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से एक अहम कदम उठाया है. यूपी सरकार ने 1 अक्टूबर से मोटे अनाज की खरीद पर MSP देने की घोषणा की है, जिससे किसानों को सीधा-सीधा फायदा पहुंचेगा. दरअसल, वर्ष 2024-25 के लिए मोटे अनाजों की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 31 दिसंबर तक चलेगी.
बता दें, कि मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू हो गई है, इसका लाभ यूपी के कुछ जिलों के किसान उठा सकते हैं.
क्या है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया?
यदि आप भी मोटे अनाज की एमएसपी पर खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप fcs.up.gov.in वेबासाइट या फिर यूपी सरकार के कृषि विभाग के UP KISAN MITRA ऑफिशियल ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं. किसानों के लिए नवीनीकरण करना बेहद जरूरी है. मोटे अनाज की खरीद MSP पर उन ही किसानों से की जाएगी, जिन्होंने पंजीकृत किया होगा. रजिस्ट्रेशन करने वाले किसान अपनी फसल को सरकारी केन्द्रों पर जाकर भी बेच सकेंगे.
OTP आधारित होगा रजिस्ट्रेशन
मक्का, ज्वार और बाजरा को एमएसपी पर बेचने वाले किसानों के लिए OTP आधारित रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रखी गई है. इसके लिए आपको अपना मौजूदा मोबाइल नंबर देना होगा, जिसपर OTP मिलेगा और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो सकेगा. आपका बैंक अकाउंट आधार से जुड़ा होना चाहिए और बैंक द्वारा NPCI पोर्टल पर मैप्ड सक्रिय होना चाहिए. जानकारी के मुताबिक, मक्का, ज्वार और बाजरा की खरीद का पैसा पीएफएमएस के जरिए सीधे आपके बैंक खाते में जाएगा.
कितना है न्यूनतम समर्थन मुल्य?
- मक्का – 2225 रुपये प्रति क्विंटल
- बाजरा - 2625 रुपये प्रति क्विंटल
- ज्वार (हाइब्रिड) – 3371 रुपये प्रति क्विंटल
- ज्वार (मालवाण्डी) – 3421 रुपये प्रति क्विंटल
यूपी के इन जिलों में होगी खरीदी
एमएसपी पर मक्का खरीद के लिए यूपी के बदायूं, बुलंदशहर, एटा, उन्नाव, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, फरुखाबाद, बलिया, बहराइच, मिर्जापुर, सोनभद्र, और ललितपुर जिला शामिल है.
वहीं, बाजरा खरीद वाले जनपदों में बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मैलपुरी, मथुरा, हरदोई, फिरोजाबाद, इटावा, उन्नाव, कानपुर, औरेया, कन्नौज, फरुखाबाद, बलिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, चित्रकुट, प्रयागराज, जालौन, कौशाम्बी, जौनपुर और फतेहपुर शामिल है.
यूपी सरकार ने एमएसपी पर ज्वार खरीद के लिए बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, कानपुर, महोबा, फतेहपुर, हरदोई, मिर्जापुर और जालौन जिले को शामिल किया है.