Sugarcane Rate Hike: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गन्न किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने गन्ना किसानों को नए साल से पहले खुशखबरी दी है. नए साल के तोहफे के रूप में सरकार ने गन्ने के रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. किसानों को अब 391 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से रुपये दिए जाएंगे. इस फैसले के बाद पंजाब देश में गन्ने की सबसे अधिक कीमत देने वाला प्रदेश भी बन गया है.
प्रति क्विंटल 11 रुपये की बढ़ोतरी
गन्ने की सबसे अधिक कीमत देने वाले राज्यों की लिस्ट में हरियाणा अब दूसरे नंबर पर आ गया है, जो पिछले महीने ही पहले नंबर पर आया था. पिछले महीने हरियाणा सरकार ने गन्ने के रेट में 14 रुपये की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद रेट 372 रुपये से बढ़ाकर 386 रुपये कर दिए गए थे. जबकि, यूपी और उत्तराखंड इस मामले में तीसरे नंबर पर आता है. जहां किसानों को 350 रुपये का भाव दिया जा रहा है. पंजाब सरकार ने यह निर्णय किसानों की मांग पर लिया है. पहले गन्ने की प्रति क्विंटल कीमत 380 रुपये थी, जो अब 391 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है. इस निर्णय के बाद किसानों को 11 रुपये प्रति क्विंटल का लाभ मिलेगा.
किसान लंबे समय से कर रहे थे मांग
बता दें कि गन्ना किसान काफी दिनों से सरकार से गन्ने की कीमतों को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. सरकार ने किसानों की मांग को पूरा करते हुए यह फैसला लिया है. जिसे लेकर किसानों ने बीते दिनों धरना भी दिया था. जिसके बाद किसानों के प्रतिनिधयों से पंजाब के मुख्यमंत्री ने बात की और उन्हें कीमत बढ़ाने का आश्वासन दिया था.वहीं, किसानों की मांग कीमतें 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब सरकार का इस फैसले के बाद गन्ना किसानों को फायदा होगा इससे निर्णय से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.