पंजाब सरकार ने जुलाई के शुरूआत में 600 यूनिट मुफ्त बिजली देने वाली स्कीम चालू की थी. लेकिन अब उसमें बदलाव कर दिया गया है. सरकार द्वारा किए गए इस बदलाव के बाद अब जनरल कैटेगरी में सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे यानी कि BPL परिवारों को ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा और वहीं दूसरी और SC(अनुसूचित जाति), BC(पिछड़ी जाति) और फ्रीडम फाइटर फैमिली को बिल में 600 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. साथ ही आपको बता दें कि 1 किलोवाट के बिजली कनेक्शन की लगाई गयी शर्त को भी हटा दिया गया है.
मुफ्त बिजली स्कीम क्या है?
मुफ्त बिजली योजना के बारे में बात करें तो कुछ समय पहले पंजाब में चुनाव हुए थे. जिसमें आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि सरकार बनी तो हर घर को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे और सरकार बनने के बाद इसे 1 जुलाई से लागू भी कर दिया है. हालांकि, अभी इसमें कुछ संशोधन किये गए हैं. आपको बता दें कि पंजाब में बिजली का बिल हर दो महीने पर बनता है. इसलिए इसे 600 यूनिट मुफ्त बिजली स्कीम कहा जा रहा है.
बिजली स्कीम में किन शर्तों को हटाया गया है
पंजाब सरकार ने इस स्कीम को लागू करते वक्त कहा था कि सभी वर्गों के लोगों को 1 किलोवाट कनेक्शन होने पर ही 600 यूनिट बिजली पूरी तरह मुफ्त रहेगी और अगर 1 किलोवाट से ज़्यादा का कनेक्शन है तो 600 से ज्यादा यूनिट खर्च होने पर आपको पूरा बिल चुकाना होगा. साथ ही 1 किलोवाट कनेक्शन के लोगों को 600 से ज्यादा यूनिट खर्च होने पर उससे आगे आने वाली यूनिट का ही बिल देना था. हालांकि अब इसमें बदलाव कर दिया गया है.
नए बदलाव के बाद क्या होगा?
सरकार द्वारा नए नियम लागू करने के बाद अब पंजाब में अनुसूचित जाति(SC), पिछड़ी श्रेणी (BC) और फ्रीडम फाइटर को फायदा होगा. उनका कनेक्शन चाहे जितने भी किलोवाट का हो, उन्हें हर हाल में 600 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. अब उन्हें सिर्फ अतिरिक्त यूनिट का ही बिल देना होगा.
ये भी पढ़ें: सोलर चूल्हे से मिलेगा रोज़- रोज़ के गैस सिलेंडर भरवाने की समस्या का हल, जानें कीमत और ख़ासियत
सरकार के फैसले से जनरल कैटेगरी को लगेगा झटका
पंजाब सरकार का यह फैसला जनरल कैटेगरी के लोगों को झटका देने वाला साबित हो सकता है. आपको बता दें कि जनरल कैटेगरी में बीपीएल में आने वाले लोगों को 600 यूनिट स्कीम का फायदा मिलेगा. लेकिन बाकी लोगों को इस स्कीम से कोई लाभ नहीं मिल सकेगा.