PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ? Weather Update: यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने यहां का पूरा मौसम अपडेट Sankalp Retail: देशभर में कृषि-इनपुट खुदरा व्यापार को बदलना और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 13 July, 2022 4:27 PM IST
punjab government will give the 300 units of electricity free per month

पंजाब सरकार ने जुलाई के शुरूआत में 600 यूनिट मुफ्त बिजली देने वाली स्कीम चालू की थी. लेकिन अब उसमें बदलाव कर दिया गया है. सरकार द्वारा किए गए इस बदलाव के बाद अब जनरल कैटेगरी में सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे यानी कि BPL परिवारों को ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा और वहीं दूसरी और SC(अनुसूचित जाति), BC(पिछड़ी जाति) और फ्रीडम फाइटर फैमिली को बिल में 600 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. साथ ही आपको बता दें कि 1 किलोवाट के बिजली कनेक्शन की लगाई गयी शर्त को भी हटा दिया गया है.

मुफ्त बिजली स्कीम क्या है?

मुफ्त बिजली योजना के बारे में बात करें तो कुछ समय पहले पंजाब में चुनाव हुए थे. जिसमें आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि सरकार बनी तो हर घर को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे और सरकार बनने के बाद इसे 1 जुलाई से लागू भी कर दिया है. हालांकि, अभी इसमें कुछ संशोधन किये गए हैं. आपको बता दें कि पंजाब में बिजली का बिल हर दो महीने पर बनता है. इसलिए इसे 600 यूनिट मुफ्त बिजली स्कीम कहा जा रहा है.

बिजली स्कीम में किन शर्तों  को हटाया गया है

पंजाब सरकार ने इस स्कीम को लागू करते वक्त कहा था कि सभी वर्गों के लोगों को 1 किलोवाट कनेक्शन होने पर ही 600 यूनिट बिजली पूरी तरह मुफ्त रहेगी और अगर 1 किलोवाट से ज़्यादा का कनेक्शन है तो 600 से ज्यादा यूनिट खर्च होने पर आपको पूरा बिल चुकाना होगा. साथ ही 1 किलोवाट कनेक्शन के लोगों को 600 से ज्यादा यूनिट खर्च होने पर उससे आगे आने वाली यूनिट का ही बिल देना था. हालांकि अब इसमें बदलाव कर दिया गया है.

नए बदलाव के बाद क्या होगा?

सरकार द्वारा नए नियम लागू करने के बाद अब पंजाब में अनुसूचित जाति(SC), पिछड़ी श्रेणी (BC) और फ्रीडम फाइटर को फायदा होगा. उनका कनेक्शन चाहे जितने भी किलोवाट का हो, उन्हें हर हाल में 600 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. अब उन्हें सिर्फ अतिरिक्त यूनिट का ही बिल देना होगा.

ये भी पढ़ें: सोलर चूल्हे से मिलेगा रोज़- रोज़ के गैस सिलेंडर भरवाने की समस्या का हल, जानें कीमत और ख़ासियत

सरकार के फैसले से जनरल कैटेगरी को लगेगा झटका

पंजाब सरकार का यह फैसला जनरल कैटेगरी के लोगों को झटका देने वाला साबित हो सकता है. आपको बता दें कि जनरल कैटेगरी में बीपीएल में आने वाले लोगों को 600 यूनिट स्कीम का फायदा मिलेगा. लेकिन बाकी लोगों को इस स्कीम से कोई लाभ नहीं मिल सकेगा.

English Summary: punjab government will give the 300 units of electricity free per month
Published on: 13 July 2022, 04:34 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now