सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, पंजाब मंत्रिमंडल (Punjab Cabinet) ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए सरकारी विभाग (Government Department) में कई पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी है.
जिससे अब सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाना काफी आसान होगा. जी हाँ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब मंत्रिमंडल ने हाल ही में विभिन्न सरकारी विभागों में करीब 26,454 पदों पर भर्ती करने की मंजूरी दे दी है. यह फैसला पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल द्वारा लिया गया है. विभिन्न पदों पर यह भर्तियाँ ग्रुप ए,बी और सी के पदों पर की जाएंगी.
किन पदों पर होंगी भर्तियाँ (Which Posts Will Be Recruited)
पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न पदों पर भर्तियाँ निम्नलिखित विभागों में की जाएँगी, जैसे- गृह, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और तकनीकी शिक्षा विभाग आदि. इन सभी विभागों में भर्ती पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से करने के आदेश जारी किये गये हैं.
जल्द होगी नोटिफिकेशन जारी (Notification Will Be Issued Soon)
वहीँ मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जल्द से जल्द अपडेट नोटिफिकेशन जारी किये जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों को दिए गए अधिकारिक लिंक से आवेदन करना होगा.
बिना इंटरव्यू होगी भर्ती (Recruitment Will Be Done Without Interview)
इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है कि विभिन्न खाली पदों पर भर्ती के लिए ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए कोई इंटरव्यू नहीं लिया जायेगा. इसमें उम्मीदवारों की सीधी भर्ती की जाएगी.