देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 16 September, 2025 10:22 AM IST
Union Minister of State for Agriculture and Farmers Welfare Bhagirath Choudhary

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी 15 और 16 सितम्बर को दो दिवसीय पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों के दौरे पर हैं. सोमवार को प्रवास के पहले दिन केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने तरनतारन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और खेतों में पहुँचकर किसानों से सीधे संवाद किया और फसल सहित हुए अन्य नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पंजाब के किसानों और आमजन की हर मुश्किल घड़ी में साथ खड़ी है.

बुनियादी ढाँचे की बहाली के लिए हरसंभव मदद: केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहले ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई और जमीनी सर्वेक्षण कर चुके हैं और केंद्र सरकार ने पंजाब को ₹1600 करोड़ की आपात राहत सहायता देने की घोषणा की है. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को ₹50 हजार की अनुग्रह राशि देने का निर्णय लिया गया है.

केंद्रीय मंत्री चौधरी ने बताया कि फसल नुकसान का आकलन करने के लिए विशेष गिरदावरी शुरू कर दी गई है और प्रभावित किसानों को बीमा, सिंचाई व बुनियादी ढाँचे की बहाली के माध्यम से हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक: तरनतारन प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई और यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि हर प्रभावित परिवार तक मदद समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुँचे. भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अन्य योजनाओं के माध्यम से भी अतिरिक्त राहत उपलब्ध कराई जाएगी.

राहत एवं पुनर्वास को लेकर केंद्र सरकार गंभीर: केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने किसानों से संवाद के दौरान स्पष्ट किया कि फसल बीमा, जल प्रबंधन और सिंचाई नेटवर्क की मजबूती जैसे दीर्घकालिक उपायों और राहत एवं पुनर्वास जैसे वर्तमान बचाव कार्यक्रम पर केंद्र सरकार गंभीरता से काम कर रही है, ताकि भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि यह दौरा केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि किसानों की पीड़ा समझने और उन्हें वास्तविक सहायता पहुँचाने का संकल्प है.

English Summary: Punjab flood affected areas crop loss assessment special girdawari Bhagirat Chaudhary
Published on: 16 September 2025, 10:25 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now