पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) के 12वीं कक्षा के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. बोर्ड द्वारा घोषणा कि गई है कि परिणाम 11 मई, 2019 को सुबह 11 बजे के आसपास जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में जो छात्र PSEB Class 12वीं परिणाम 2019 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे अपना परिणाम 11 बजे के बाद इसकी आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप 12वीं की कक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा मोबाइल द्वारा एसएमएस (SMS) से भी देख सकते हैं. पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 29 मार्च, 2019 के बीच हुई थी. जिसमें करीब 3.40 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसके नतीजे आज देखने को मिलेंगे. पंजाब बोर्ड ने अभी कुछ दिन पहले ही 10वीं के रिजल्ट जारी किए थे. जिसमें छात्रों का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने मिला. 10वीं में लुधियाना की नेहा वर्मा ने 99.54 प्रतिशत नंबर लाकर यूनिवर्सिटी टॉप किया था.
इन वेबसाइट पर चेक करें 12वीं कक्षा का रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने की विधि :
सबसे पहले आप पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाएं.
उसके बाद वेबसाइट पर ‘PSEB Class 12th Result 2019’ पर क्लिक करें.
फिर लिंक पर अपनी जानकारी भरें.
अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देखें.