Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया PM Kisan Yojana Alert: जिन किसानों का नाम लिस्ट से हटा, आप भी उनमें तो नहीं? अभी करें स्टेटस चेक Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 21 February, 2024 11:25 AM IST

Pulse Price Hike: दाल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार एक्शन में आ गई है. कीमतों को कंट्रोल करने को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, मंगलवार (20 फरवरी 2024) को केंद्र सरकार ने दाल इम्पोर्टर्स और मिल्स एसोसिएशन के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक में दाल इम्पोर्टर्स से दाल की भंडारण स्थिति और मूल्यों पर अपडेट लिया गया. साथ ही उन्हें उपभोक्ता को उचित मूल्य पर दाल उपलब्ध कराने के लिए निर्देश भी दिए गए. बैठक में दाम की कीमतों में कंट्रोल करने पर भी चर्चा हुई. सरकार ने व्यापारियों ने कहा कि दाम की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं. सरकार ने व्यापारियों को चेताया की अगर कीमतों पर लगाम नहीं लगी, तो सरकार सख्त एक्शन लेने से गुरेज नहीं करेगी.

होर्डिंग से दूर रहने की सलाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. जहां, दाल की दाल की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने पर विचार-विमर्श हुआ. व्यापारियों से स्टॉक और मूल्यों का अपडेट भी लिया गया और उन्हें बढ़ती कीमतों को कंट्रोल करने के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा गया. बता दें कि दाल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे पहले सरकार एक्सपोर्ट करने वाले देशों के व्यापारियों द्वारा होर्डिंग करने पर चेतावनी भी दे चुकी है. वहीं, अब सरकार ने घरेलू व्यापारियों को होर्डिंग से दूर रहने की सख्त सलाह दी है.

प्याज पर जारी रहेगा प्रतिबंध

दूसरी ओर प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध अभी जारी रहेगा. सरकार अभी बैन हटाने पर कोई विचार नहीं कर रही है. उपभोक्ता मामलों के सचिव ने कहा कि कीमतों को नियंत्रण में रखने और घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिश जारी है. बात अगर प्याज की करें तो एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध 31 मार्च तक जारी रहेगा. बैन हटाने पर सरकार फिलहाल कोई विचार नहीं कर रही है. कीमतों पर मॉनिटरिंग जारी है.

मार्च के बाद बढ़ सकते हैं दाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले हफ्ते नई फसल की आवक, बफर स्टॉक, कीमतों की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक हो सकती है. बैठक में मार्केट में इंटरवेंशन करने के लिए कॉपरेटिव की मदद और किसी विशेष स्थान पर दाम नियंत्रित रखने की जरूरत पर चर्चा होगी. बता दें कि सोमवार को उपभोक्ता मामले के सचिव से प्याज एक्सपोर्ट को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल भी मिला था. प्रतिनिधि मंडल ने आशंका जताई थी कि मार्च के बाद दाम में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

English Summary: Pulse Price Hike Central government held a meeting with Dal Importers and Mills Association regarding rising prices of pulses
Published on: 21 February 2024, 11:27 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now