Punjab SSSB: सरकारी नौकरी को आज के युवा बेहद अच्छी जॉब मानते हैं. इसके लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं, ताकि वह सरकारी नौकरी पा सकें. अगर आप भी इसकी तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
दरअसल, पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Punjab SSSB) ने कनिष्ठ अभियंता (सिविल), कनिष्ठ अभियंता (ओ एंड एम) (सिविल), वरिष्ठ सहायक / निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. आइए इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी विस्तार से जानते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए विभाग के द्वारा 25 अगस्त, 2023 को एक विज्ञापन जारी किया था.
-
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि-6 सितंबर, 2023
-
आवेदन करने की अंतिम तिथि-29 सितंबर, 2023
-
आवेदनशुल्क का भुगतान करने की तिथि- 5 अक्टूबर, 2023
रिक्ति पदों की संख्या
कनिष्ठ अभियंता (सिविल)- 89
कनिष्ठ अभियंता (ओ एंड एम) (सिविल)- 44
वरिष्ठ सहायक/निरीक्षक- 184
कनिष्ठ अभियंता- 28
कुल पद- 345
योग्यता
ऊपर बताए गए पदों के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 50% अंकों के साथ डिप्लोमा/स्नातक किया होना चाहिए. इसके अलावा 30 शब्द प्रति मिनट पंजाबी और अंग्रेजी टाइपिंग आनी चाहिए.
आयु सीमा
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 45 साल तक तय की गई है.
वेतन
चयनित उम्मीदवार को सरकार के द्वारा 35,400 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे.
आवेदन शुल्क
अगर आप इन सभी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 1000 रुपए SC/ST और EWS वालों को 250 रुपए और वहीं विकलांग उम्मीदवार को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. अगर आप पहले से ही सैनिक पद पर हैं, तो आपको 200 रुपए का भुगतान करना होगा.
PSSSB Recruitment 2023 में ऐसे करें आवेदन
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए Subordinate Selection Service Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.