वातावरण के लिए तितलियां सबसे अहम भूमिका निभाती हैं. देखा जाए तो इनके होने से पर्यावरण की रौनक डबल बढ़ जाती है. इसके अलावा तितलियां जैव विविधता और जैव चक्र (Biodiversity and Biocycles) को बैलेंस करना का भी कार्य करती हैं. बीते कुछ सालों में ग्रामीण इलाकों व शहरों में तितलियां लुप्त होती जा रही हैं. जंगलों में भी तितलियों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है. इसके बचाव के लिए सरकार ने एक पहल शुरू की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सरकार ने तितलियों की सुरक्षा (protection of butterflies) को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है, तो आइए सरकार की इस पहल के बारे में जानते हैं...
तितली मारे व व्यापार करने पर होगी सख्त कार्रवाई
बिहार सरकार (Government of Bihar) ने राज्य में तितलियों की संख्या बढ़ाने व उन्हें सुरक्षित रखने के लिए नया आदेश जारी कर दिया है. अब से राज्य में तितलियों को मारने और उनका व्यापार करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. अगर कोई व्यक्ति सरकार के इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो वह जेल भी जा सकता है. इसके अलावा सरकार ने यह भी कहा कि वन अधिकारियों को जंगल में तितलियों की सुरक्षा के लिए एक्शन में आना होगा.
तितली मारे व व्यापार करने पर होगी सख्त कार्रवाई
बिहार सरकार (Government of Bihar) ने राज्य में तितलियों की संख्या बढ़ाने व उन्हें सुरक्षित रखने के लिए नया आदेश जारी कर दिया है. अब से राज्य में तितलियों को मारने और उनका व्यापार करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. अगर कोई व्यक्ति सरकार के इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो वह जेल भी जा सकता है. इसके अलावा सरकार ने यह भी कहा कि वन अधिकारियों को जंगल में तितलियों की सुरक्षा के लिए एक्शन में आना होगा.
ये भी पढ़ेंः मधुमक्खी पालन करके बनें आत्मनिर्भर, मिलेगा बेहतर मुनाफ़ा
सुरक्षा के लिए कमेटी का किया गठन
राज्य सरकार ने अपनी इस पहल के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें लगभग 50 हजार से अधिक सदस्यों को शामिल किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार पंचायती राज विभाग ने जिला, पंचायत और प्रखंड स्तर पर कमेटी का गठन, पंचायत और प्रखंड स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में अब तक 8500 बीएम सी का गठन किया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि अप्रैल 2023 तक पटना के सभी जिलों में जैव विविधता संरक्षण का कार्य शुरु हो जाएगा.