जहां आज के समय में लोग गांवों को छोड़कर शहरों की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो शहर में अपनी उच्च वेतन वाली नौकरी छोड़कर कृषि को अपनी आजीविका के साधन के रूप में अपना रहे हैं और नए तरीकों से खेती (Farming in new ways) करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
इसलिए किसानों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें हमेशा ही कोई न कोई नयी योजना लाती रहती है. इसी के चलते अब किसानों को सम्मानित करने के लिए पुरुस्कार दिए जायेंगे, ताकि उनका मनोबल कुछ नयी करने की चाह में मजबूत रहे. ऐसे में हरियाणा सरकार (Government of Haryana) अपने नागरिकों के लिए एक सौगात लायी है.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन (How to register)
दरअसल, हरियाणा (Haryana) के किसान अब 27 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक ऑफिसियल वेबसाइट पर 'मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना' (Mukhyamantri Progressive Kisan Samman Yojana) के तहत पुरस्कारों के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं. जो भी किसान इसमें इच्छुक है वो इस लिंक www.agriharyana.gov.in पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
क्यों शुरू हुई ये योजना (Why this scheme started)
राज्य सरकार ने प्रगतिशील किसानों (Progressive Farmers) को प्रेरित करने, पहचानने और सम्मानित करने और अन्य किसानों को राज्य भर में सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों (Best Farming Practices) को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए योजना शुरू की है.
मिलेगा नकद पुरस्कार (Will get cash prize)
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इस योजना के तहत चुने गए किसानों को कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्य (Excellent work) के लिए नकद पुरस्कार मिलेगा. जिसमें कृषि फसलों में अधिक उत्पादन और जल-बचत, फसल-अवशेष प्रबंधन, जैविक खेती, एकीकृत खेती जैसी अन्य प्रथाओं को अपनाना शामिल है.
यह भी पढ़ें: लाखों रुपए का मुनाफा देती है लाकडोंग हल्दी, बाजार में है जबरदस्त डिमांड
5 लाख तक का मिलेगा पुरस्कार (Up to 5 lakhs will be given)
उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले किसान को 5 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी.
इसी प्रकार प्रगतिशील किसानों को तीन लाख रुपये के दो द्वितीय पुरस्कार और एक-एक लाख रुपये के पांच तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे. साथ ही जिला स्तर पर 50-50 हजार रुपये के चार पुरस्कार दिए जाएंगे.