अमूल जल्द लॉन्‍च करने जा रहा है 'सुपर म‍िल्‍क', एक गिलास दूध में मिलेगा 35 ग्राम प्रोटीन पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान से जुड़ी सभी जानकारी, जानें कब, कैसे और किस प्रक्रिया का करें इस्तेमाल 150 रुपये लीटर बिकता है इस गाय का दूध, जानें इसकी पहचान और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 23 December, 2023 5:50 PM IST
सुरेंद्र अवाना को ICAR द्वारा डेयरी सेक्टर में मिला राष्ट्रीय 'नस्ल संरक्षण अवार्ड-2023'

राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, करनाल, हरियाणा ICAR के द्वारा किसान दिवस के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम में सुरेंद्र अवाना को डेयरी सेक्टर में राष्ट्रीय "नस्ल संरक्षण पुरस्कार 2023" से सम्मानित किया गया है. यह राष्ट्रीय पुरस्कार डॉ जी.के.गौर उप महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली, डॉ. ज्ञानेद्रा सिंह, निदेशक भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल, हरियाणा,  डॉ. ऐ. के. मोहंती निदेशक भारतीय गौवंश अनुसंधान केंद्र, मेरठ एवं डॉ. बी. पी. मिश्रा निदेशक राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, करनाल द्वारा दिया गया है.

बता दें कि अवाना ने राजस्थान को पहली बार आईसीएआर की संस्था एनबीएजीआर राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो करनाल द्वारा राष्ट्रीय स्तर का ‘नस्ल सरंक्षण पुरस्कार-2023’ दिलाया है.  

किसान दिवस पर सुरेंद्र अवाना ICAR के "नस्ल संरक्षण पुरस्कार 2023" से हुए सम्मानित

सुरेंद्र अवाना को गिर गाय के संरक्षण के लिए करनाल ICAR के द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जबकि द्वितीय पुरस्कार हर्षित सिंह सीकर निवासी को थारपारकर गाय के संरक्षण के लिए दिया गया. वहीं, तृतीय पुरस्कार बाड़मेर निवासी देवाराम बकरी की मारवाड़ी नस्ल के संरक्षण के लिए दिया गया है. इसी क्रम में बकरी की सोजत नस्ल पर कार्य करने वाले नोहर हनुमानगढ निवासी सुरेन्द्र कुमार को बकरी की सोजत नस्ल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सम्मानित किया गया है.

राजस्थान के किसानों को पशुपालन के क्षेत्र में ICAR - NBAGR द्वारा 8 अवार्ड में से 5 अवार्ड दिए गए हैं. वहीं, प्रगतिशील किसान सुरेंद्र अवाना को इसे पहले भी कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जो कुछ इस प्रकार से हैं.

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा IARI-फेलो फार्मर अवार्ड 2023

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा जगजीवनराम अभिनव किसान पुरस्कार / जगजीवन राम इनोवेटिव फार्मर अवार्ड 2021

मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड 2021 भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा नवोन्मेषी कृषक पुरस्कार-2021

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा राष्ट्रीय हलधर ऑर्गेनिक अवार्ड 2019

केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान द्वारा कृषक प्रोत्साहन पुरस्कार 2021

भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झांसी द्वारा प्रगतिशील कृषक सम्मान 2020 व 2022

राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो करनाल द्वारा नस्ल सुधार हेतु प्रशस्ति प्रमाण पत्र 2020

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पशुपालक प्रथम पुरस्कार-2023

राजस्थान के राज्यपाल द्वारा गौ आधारित एवं एकीकृत कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कार्य करने पर 2019 में सम्मानित

कृषि विभाग की आत्मा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 के लिए मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार

राजस्थान सरकार द्वारा जैविक खेती का प्रथम पुरस्कार 2021

उक्त के अलावा भी उन्हें कई राज्य स्तरीय संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया गया है. वहीं, प्रगतिशील किसान सुरेंद्र अवाना ने इस बार पद्मश्री अवार्ड के लिए भी आवेदन किया है.

प्रगतिशील किसान सुरेंद्र अवाना के बारे में...

जयपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर भैराणा गांव, पंचायत बिचून, जिला दूदू के रहने वाले हैं. सुरेंद्र अवाना अपने गांव में IFS मॉडल यानी इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम से जैविक खेती लगभग 55 एकड़ खेत में करते हैं. प्रगतिशील किसान सुरेंद्र अवाना विगत 40 वर्षों से सभी तरह की प्राकृतिक कृषि एवं पशुपालन, बागवानी, औषधीय फसलों की खेती और नर्सरी तैयार आदि करने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा, सुरेन्द्र अवाना गोबर से ईट, गमले, दीपक, लकड़ी और पेंट आदि बनाने का भी काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: खेती में नवाचार और डेयरी फार्मिंग से सुरेंद्र अवाना देशभर के किसानों को दिखा रहे नई राह, सालाना आमदनी 50 लाख रुपये से ज्यादा

इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम से उगा रहे कई फसलें

प्रगतिशील किसान सुरेंद्र अवाना इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम से लगभग सभी तरह की फसलों की खेती कर रहे हैं. इनके खेत में 42 किस्मों के फल लगे हुए हैं. इसके अलावा ये लगभग सभी तरह की सब्जियों की खेती करते हैं. वहीं, इनके डेयरी फार्म में 300 गिर नस्ल की गायें हैं. पांच ऊंट हैं और दो घोड़े भी हैं. 100 बकरी, 50 भेड़ आदि भी इनके पास हैं.

सुरेंद्र अवाना जो भी उत्पादन करते हैं, उसकी प्रोसेसिंग करके खेती और पशुपालन को उद्योग का दर्जा दे रहे हैं. इस काम को करते हुए सुरेंद्र अवाना को 7 साल हो चुके हैं. किसान सुरेंद्र अवाना के पास अलग-अलग कई ब्रांड हैं, जिसके अंतर्गत ये अपने सभी उत्पादों को बेचते हैं. उन्होंने एक एफपीओ भी बना रखा है जिसका नाम जैविक गांव फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन है.

English Summary: Progressive farmer Surendra Awana received Breed Conservation Award 2023 by ICAR farmers day kisan diwas nasal sanrakshan puraskar
Published on: 23 December 2023, 05:56 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now