देश की आम जनता के लिए गैस कंपनियों की तरफ से राहत की खबर आ रही है. दरअसल, गैस कंपनियों के द्वारा क्रिसमस और नए साल का प्री गिफ्ट के तौर पर 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में करीब 39.50 रुपये की कटौती हुई है. ऐसे में अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1757.50 रुपये में मिलेगा. इसी तरह से भारत के अलग-अलग राज्यों में भी कमर्शियल LPG सिलेंडर कम दाम पर मिलेंगे.
बता दें कि 1 दिसंबर, 2023 को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में 21 रुपये का इजाफा किया गया था. वहीं, अब फिर से गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है.
39.50 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में करीब 39.50 रुपये तक कटौती की है. देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 22 दिसंबर, 2023 यानी की आज से लागू कर दी गई है.
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट
महानगर |
कमर्शियल सिलेंडर की पुरानी कीमत |
कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत |
दिल्ली |
1796.50 रुपये प्रति सिलेंडर |
1757.50 रुपये प्रति सिलेंडर |
मुंबई |
1749 रुपये प्रति सिलेंडर |
1869 रुपये प्रति सिलेंडर |
कोलकाता |
1908 रुपये प्रति सिलेंडर |
1710 रुपये प्रति सिलेंडर |
चेन्नई |
1968.50 रुपये प्रति सिलेंडर |
1929.50 रुपये प्रति सिलेंडर |
बाहर खाना होगा अब सस्ता
कमर्शियल गैस के दाम में कटौती होने के परिणामस्वरूप, भोजन और होटल उद्योग पर इसका अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा. आम जनता के लिए रेस्टोरेंटों में खाना खाना और पीने की वस्तुएं सस्ती होगी, और उनके बाहर खाने पर होने वाला खर्चा भी कम होगा. देखा जाए तो आम रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को न तो राहत मिली है और न ही घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव हुआ है.
ये भी पढ़ें: मंहगाई का तगड़ा झटका! चुनाव खत्म होते ही गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, जानें क्या है अब नई कीमतें
कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में गिरावट नवंबर महीने में हुई थी
मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में कटौती पिछले माह यानी की 16 नवंबर, 2023 में 57 रुपये तक की गई थी. वहीं, अगर हम घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट की बात करें, तो वह अगस्त माह में देखने को मिली थी. उसके बाद अभी तक घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में कटौती नहीं देखी गई है.