प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत किसानों Kisan) को वार्षिक 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना के तहत मोदी सरकार (Modi government ) ने 14 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. अब तक 9.74 करोड़ किसान इसके तहत अपना पंजीकृत करा चुके हैं. बीते साल 24 फरवरी को शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक 8.45 करोड़ किसानों को लाभ (Benefits to farmers) मिल चुका है. अब इसी क्रम में देश की मोदी सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus in India) रिलीफ पैकेज (Relief Package in India) की घोषणा के बाद से पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत 5,125 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं.
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने इसी महीने के पहले सप्ताह में पैसा भेजने का ऐलान किया था ताकि लॉकडाउन में किसानों को कुछ आर्थिक राहत मिल सके. इस योजना के तहत दिसंबर 2018 से अब तक करीब 58,300 करोड़ रुपये किसानों के बैंक अकाउंट (Bank accounts of farmers) में सीधे भेजे जा चुके हैं. जिसका 9 करोड़ के लगभग किसानों को लाभ मिला है.
पीएम-किसान का नहीं मिला पैसा तो क्या करें (What to do if not received PM-Kisan money)
अगर किसानों पहले सप्ताह में पैसा न मिले तो अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें. वहां से बात न बने तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क करें. वहां से भी बात न बने तो मंत्रालय के दूसरे नंबर (011-23381092) पर बात करें.
PM-किसान योजना के लिए आवेदन/पंजीकरण कैसे करें (How to apply / register for PM-Kisan Yojana)
योजना के लिए आवेदन करने के कई तरीके हैं. पहला किसान भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.pmkisan.gov.in/ पर जाकर खुद को पीएम किसान के लिए पंजीकृत कर सकते हैं.
यहां https://www.pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx किसान को पंजीकरण फॉर्म भरने और खुद को पंजीकृत करने होगी.
इसके अलावा,किसान स्थानीय पटवारी या राजस्व अधिकारी या राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पीएम-किसान योजना (pm kisan yojana) के नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) पर जा सकते हैं और न्यूनतम समर्थन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पीएम-किसान योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
किसान के पास पीएम-किसान योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-
आधार कार्ड
बैंक खाता
भूमि होल्डिंग दस्तावेज
नागरिकता प्रमाण पत्र
पंजीकरण करने के बाद, किसान को www.pmkisan.gov.in/ पर आवेदन, भुगतान और अन्य विवरणों की स्थिति की जांच करते रहना चाहिए.
पीएम किसान की स्थिति और लाभार्थियों की सूची की जांच कैसे करें (How to check PM- Kisan status and list of beneficiaries)
पीएम किसान की स्थिति या पीएम किसान लाभार्थियों की सूची की जांच करने के लिए, किसानों को कुछ चरणों का पालन करना होगा;
चरण 1 - पीएम-किसान आधिकारिक वेबसाइट - www.pmkisan.gov.in/ पर जाएं
चरण 2 - मेनू बार पर, 'किसान कॉर्नर' पर क्लिक करें
चरण 3 - अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें 'लाभार्थी की स्थिति' और 'लाभार्थी सूची' पढ़ी गई हो, जिस पर भी आप जांच करना चाहते हैं.
चरण 4 - यदि आप 'लाभार्थी सूची' की जांच करना चाहते हैं - तो अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गाँव दर्ज करें.
चरण 5 - फिर 'रिपोर्ट प्राप्त करें' पर टैप करें.