आज देश में लाखों लोग ऐसे हैं जो खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पूंजी की कमी के कारण उनका सपना अधूरा रह जाता है. सड़क पर दुकान लगाने वाले, ठेला लगाने वाले या छोटे काम करने वाले लोग अक्सर बैंक लोन पाने में असमर्थ होते हैं. लेकिन अब सरकार ऐसे ही लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़े कदम उठा रही है.
इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि (PM SVANidhi) योजना शुरू की है, जिसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे कारोबारियों को सिर्फ आधार कार्ड पर बिना गारंटी आसान लोन दिया जाता है. इस लोन से वे अपना काम दोबारा शुरू कर सकते हैं, उसे बढ़ा सकते हैं या नई दुकान खोल सकते हैं.
इस योजना की खास बात यह है कि इसमें लोन छोटे-छोटे चरणों में दिया जाता है, जिससे लाभार्थी पर बोझ नहीं पड़ता और समय पर लोन चुकाने पर आगे की राशि भी मिल जाती है. इससे लाखों छोटे रोजगार फिर से पटरी पर आ चुके हैं.
क्या है पीएम स्वनिधि योजना?
कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान छोटे दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों और सड़क पर काम करने वाले लोगों को हुआ था. उनकी आय पूरी तरह बंद हो गई थी. इसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने साल 2020 में PM SVANidhi योजना शुरू की.
इस योजना के तहत–
-
छोटे दुकानदारों को पूंजी मिले
-
वे अपना काम फिर से शुरू कर सकें
-
और आत्मनिर्भर बन सकें
यह योजना आज भी जारी है और लाखों लोग इसका लाभ ले रहे हैं.
कौन लोग उठा सकते हैं इस लोन का लाभ?
इन सभी श्रेणियों के लोग पात्र हैं:
-
फल–सब्जी बेचने वाले
-
फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले
-
रेहड़ी और ठेला चलाने वाले
-
मोची, दर्जी, छोटे कारीगर
-
मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर दुकान वाले
-
छोटे खाद्य स्टॉल चलाने वाले
-
कोई भी चलती-फिरती छोटी दुकान वाले
कितना लोन मिलता है? (कुल राशि ₹90,000 तक)
इस योजना में बिना गारंटी तीन चरणों में लोन मिलता है:
1) पहला चरण – ₹10,000 से ₹15,000
शुरुआती काम दोबारा शुरू करने के लिए छोटी राशि का टर्म लोन.
2) दूसरा चरण – ₹25,000
पहला लोन समय पर चुकाने पर ही मिलता है.
3) तीसरा चरण – ₹50,000
दूसरा लोन चुकाने के बाद बड़ा लोन दिया जाता है.
कुल लोन = ₹90,000 तक
कैसे लें लोन? (स्टेप-बाय-स्टेप)
-
PM SVANidhi पोर्टल या मोबाइल ऐप पर जाएं
-
आधार और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें
-
बैंक खाता लिंक करें
-
स्थानीय निकाय का वेंडर सर्टिफिकेट अपलोड करें
-
लोन स्टेज चुनकर आवेदन सबमिट करें