Weather Updates: देश के इन 5 राज्यों में 27 अप्रैल तक भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट! युवाओं के लिए सुनहरा मौका: सरकारी मदद से बनें कारोबारी, पाएं 25 लाख तक का लोन! खुशखबरी! युवाओं को बिना ब्याज के 5 लाख रुपए तक का मिलेगा लोन, जानें कौन और कैसे उठा सकता है लाभ Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन Digital India: लॉन्च हुआ फेस आईडी वाला Aadhaar App, अब नहीं देनी होगी कहीं आधार की फोटोकॉपी! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 5 October, 2024 6:06 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 18th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की. महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम किसान (PM-Kisan) की 18वीं किस्त जारी करते हुए, उन्होंने किसानों को बड़ी राहत दी और 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे ट्रांसफर की. प्रत्येक किसान को 2000 रुपये की यह किस्त प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से प्रदान की गई है. इससे पहले, 17वीं किस्त 18 जून को जारी की गई थी.

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, "नवरात्रि के इस पवित्र समय में, मुझे पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला है. देश के साढ़े 9 करोड़ किसानों के खातों में आज 20 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं." उन्होंने महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में किसानों को अतिरिक्त लाभ मिल रहा है.

नमो शेतकारी महासम्मान योजना और FPOs को सौंपे गए प्रोजेक्ट्स

प्रधानमंत्री ने आगे जानकारी दी कि महाराष्ट्र की नमो शेतकारी महासम्मान योजना (Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana) के तहत 90 लाख से अधिक किसानों को करीब 1900 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है. इसके साथ ही, सैकड़ों करोड़ रुपये के कृषि, पशुपालन और किसान उत्पादक संघ (FPOs) से जुड़े प्रोजेक्ट्स भी आज जनता को समर्पित किए गए हैं.

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना नारीशक्ति को सशक्त कर रही है और महिलाओं को मजबूत बना रही है.

किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात

किसानों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से, आज 9200 किसान उत्पादक संघों (FPOs) को देश को समर्पित किया गया. इसके साथ ही, कृषि के लिए कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का भी लोकार्पण किया गया, जो कृषि उत्पादों के भंडारण, प्रोसेसिंग और प्रबंधन की क्षमता को बढ़ाएंगे. पीएम मोदी ने कहा, "ये सभी प्रयास किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेंगे."

उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में किसानों को एनडीए सरकार के तहत दोहरा लाभ मिल रहा है. राज्य की सरकार ने किसानों का बिजली बिल जीरो कर दिया है, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है. साथ ही, कपास और सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों के लिए 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

सिंचाई और टेक्सटाइल पार्क पर जोर

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र की सिंचाई योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की और बताया कि एनडीए सरकार ने वैनगंगा-नलगंगा नदियों को लिंक करने की योजना को मंजूरी दी है, जिससे राज्य के कई जिलों में पानी की कमी दूर होगी. इसके अलावा, हाल ही में अमरावती में टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास भी किया गया है, जिससे कपास किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा.

पीएम मोदी ने अंत में कहा, "महाराष्ट्र में देश की आर्थिक प्रगति का नेतृत्व करने की असीम क्षमता है. जब गाँव-गरीब, किसान-मजदूर, दलित-वंचित सब आगे बढ़ेंगे, तभी यह संभव होगा. हम सभी मिलकर विकसित महाराष्ट्र और विकसित भारत के सपने को पूरा करेंगे."

English Summary: PM Modi released the 18th installment of the PM Kisan Yojana into the accounts of 9.4 crore farmers
Published on: 05 October 2024, 06:16 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now