PM-Kisan: 9.5 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी कल जारी करेंगे पीएम-किसान की 18वीं किस्त केंद्र ने क‍िसानों के ल‍िए खोला खजाना,1 लाख करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं को मिली मंजूरी, जानें कैसे मिलेगा लाभ Good News: देश में खाद्य तेल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 4 October, 2024 1:01 PM IST
PM Kusum Scheme

PM Kusum Scheme: भारत सरकार लगातार किसानों को सशक्त बनाने और कृषि को उन्नत बनाने के लिए नई योजनाएं पेश कर रही है. इसी दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए 2.66 लाख रुपये तक की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. यह योजना विशेष रूप से सिंचाई सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है. 2 अक्टूबर से प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है. साथ ही, जिन किसानों ने पहले आवेदन किया था और अपनी राशि समय पर जमा नहीं कर पाए थे, उनके लिए 10 अक्टूबर को फिर से टोकन जारी किए जाएंगे.

"पहले आओ-पहले पाओ" के आधार पर मिलेगी प्राथमिकता

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने इस योजना के तहत “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए प्रेरित किया है. वर्ष 2024-25 के लिए पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme) के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप पर 60% तक की सब्सिडी दी जा रही है. इसमें अधिकतम 2.66 लाख रुपये तक की सब्सिडी यानी आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.

2 लाख हेक्टेयर से अधिक सिंचाई क्षमता में वृद्धि

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 2017-18 से अब तक 72,719 सोलर पंप किसानों को प्रदान किए जा चुके हैं, जिससे राज्य में 2 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि की सिंचाई क्षमता में इजाफा हुआ है. इसके अलावा, लगभग 95,000 लीटर प्रतिदिन डीजल की बचत हो रही है, जिससे किसानों का खर्च कम हुआ है और पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

छूटे हुए किसानों को मिलेगा एक और मौका

पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme) के तहत, जिन किसानों के आवेदन 25 जून 2024 तक स्वीकृत हो चुके थे लेकिन वे 9 जुलाई 2024 तक अपनी बकाया राशि जमा नहीं कर सके थे, उन्हें एक और अवसर दिया जा रहा है. ऐसे किसान 10 अक्टूबर 2024 को फिर से टोकन जारी कर अपनी शेष राशि जमा करके योजना का लाभ उठा सकेंगे. किसानों को इस बारे में जानकारी उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया और सब्सिडी का विवरण

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत, किसानों को 2 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप पर सब्सिडी दी जा रही है. उदाहरण के लिए, 2 हॉर्स पावर के सोलर पंप की कुल लागत 71,716 रुपये है, जिसमें 13,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इस प्रकार, किसान को 63,686 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, 10 हॉर्स पावर के सोलर पंप की लागत 5,57,620 रुपये है, जिसमें सरकार 2.66 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. इसके अलावा, किसानों को 5,000 रुपये टोकन मनी जमा करनी होगी.

ऐसे करें आवेदन

जो किसान इस पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme) का लाभ उठाना चाहते हैं, वे उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया सरल और सहज है, जिससे अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें.

English Summary: PM Kusum Scheme Install solar pumps and get subsidy up to Rs 2.66 lakh
Published on: 04 October 2024, 01:04 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now