पीएम किसान योजना का लाभ देश के करोड़ों किसान उठा रहे हैं और केंद्र सरकार का इस योजना को चलाने के पीछे का मकसद है. इस योजना के माध्यम से देश के किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाना. इसके अलावा पीएम किसान की 22वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि 22वीं किस्त जारी होने के दौरान सरकार किसानों के खाते में 4-4 हजार की मदद मुहैया कराई जाएगी. आगे जानें इस लेख में क्या सरकार ने पीएम किसान योजना की राशि में इजाफा किया है या फिर कुछ किसानों के ही खाते में 4-4 हजार रुपये की किस्त भेजी जाएगी.
अब सवाल यह है कि आखिर किन किसानों को 4 हजार रुपये मिलेंगे और किन की किस्त अटक सकती है? आइए जानते हैं पूरी जानकारी आसान भाषा में-
22वीं किस्त में क्यों मिलेंगे 4 हजार रुपये?
पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार साल में तीन किस्तों में किसानों को कुल 6000 रुपये की आर्थिक मदद करती है. हर चार महीने में किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये की किस्त DBT के माध्यम से भेजी जाती है, लेकिन 21वीं किस्त के दौरान तकनीकी कारणों इनमें आधार सत्यापन, बैंक डिटेल्स की गड़बड़ी या सर्वर संबंधी समस्याएं शामिल थीं. ऐसे मामलों में सरकार ने किसानों के खाते में 21वीं किस्ता का पैसा नहीं भेजा था. इसलिए इस बार सरकार 22वीं किस्त के साथ 21वीं किस्त की रुकी हुई राशि भी किसानों को भेजी जाएगी.
यानी जिन किसानों को 21वीं किस्त नहीं मिली थीं, उन्हें 22वीं किस्त में 2000 + 2000 = 4000 रुपये मिलने की संभावना है.
क्या सभी किसानों को 4 हजार रुपये मिलेंगे?
देश के अधिकतर किसानों के मन में यह सवाल है कि इस बार 22वीं किस्त में इजाफा करके सरकार कुल 4000 रुपये की राशि मुहैया करवाएंगी, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है-
-
जिन किसानों की 21वीं किस्त तकनीकी कारणों से रोकी गई थी उनकों यह राशि मिलेगी.
-
साथ ही जो किसान योजना के सभी पात्रता मानकों को पूरा करते हैं उन्हें यह लाभ मिलेगा.
-
जिन किसानों की KYC और बैंक डिटेल्स अब पूरी तरह सही है.
-
इसके अलावा बाकी किसानों को सामान्य तौर पर 2000 रुपये ही मिलेंगे.
किन किसानों की 22वीं किस्त रुक सकती है?
पीएम किसान योजना के तहत सरकार ने पहले से ही गाइड लाइन जारी कर दी थी. अगर किसान योजना से जुड़ी सभी शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो उसकी किस्त को रोक दिया जाएगा और इसके पीछे यह कारण है-
1. ई-केवाईसी अधूरी होना
सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है. जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी पूरी नहीं की है, उन किसानों को पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.
2. आधार से बैंक अकाउंट लिंक न होना
पीएम किसान योजना की राशि का पैसा (DBT) के माध्यम से किसानों के खाते में भेजा जाता है. ऐसे में यदि किसान का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होता है, तो पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.
3. बैंक डिटेल्स में गलती
अगर किसानों का गलत अकाउंट नंबर, IFSC कोड या बैंक का नाम गलत दर्ज होने पर भी किस्त अटक सकत है, ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर अपनी जानकारी चेक और अपडेट करते रहें, ताकि ऐसी कोई समस्या न आए.
कब जारी हो सकती है 22वीं किस्त?
पीएम किसान योजना की किस्त किसानों के खाते में हर चार महीने अंतराल में जारी की जाती है. अगर भुगतान पैर्टन की ओर नजर डालें, तो यह उम्मीद की जा रही है कि 22वीं किस्त फरवरी 2026 में आ सकती है. हांलाकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई अधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार बजट 2026 पास होने के बाद यह तोहफा किसानों को मिल सकता है.
लेखक: रवीना सिंह