पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त खाते में कब पहुंचेगी? लाभार्थियों के बीच इस वक्त यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. कृषक अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने 26 फरवरी, 2023 को 13वीं किस्त जारी की थी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 8 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. ऐसे में अब अगली किस्त को लेकर भी बड़ी अपडेट आ गई है. तो आइए इसके बारे में जानें.
इस दिन खाते में आएगा पैसा
मीडिया रेपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त इस महीने की 10 तारीख यानी कि 10 जून से पहले सभी पात्र किसानों के खाते में पहुंच सकती है. कुछ सरकारी सूत्रों का कहना है कि 7 जून तक कृषकों के खाते में अगली किस्त पहुंच जाएगी. हालांकि, सरकार की तरफ से इसको लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है. केवल अधिकारियों की गतिविधियों से इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में तारीख आगे भी बढ़ सकती है. बता दें कि देश में फिलहाल भारी संख्या में ऐसे भी कृषक हैं, जिनके खाते में 13वीं किस्त नहीं पहुंची है. अगर समय रहते किसान खाते से संबंधित सभी त्रुटियों को दूर नहीं करते हैं तो उन्हें 14वीं किस्त का भी लाभ नहीं मिल पाएगा.
इन किसानों का रुक सकता है पैसा
जिन किसानों के खाते में पिछली किस्त नहीं पहुंची है. उसका मुख्य कारण ई-केवाईसी बताया जा रहा है. देश में ऐसे कई किसान हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी, जमीन सत्यापन व अन्य प्रक्रियाएं पूरी नहीं करवाई है. उन सभी लोगों के खाते में 13वीं किस्त नहीं पहुंची है. अगर अभी भी किसानों ने इन प्रक्रियाओं में देरी की तो अगली किस्त रुक जाएगी.
यह भी पढ़ें- PM Kisan: इस राज्य के आठ लाख से अधिक किसानों के खाते में नहीं पहुंचेगी
ऐसे में सरकार ने देशभर में कई सीएससी सेंटर की व्यवस्था की है, जहां जाकर किसान अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं. हालांकि, वह खुद भी pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. खुद से ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया के बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तार से बताया गया है, जहां विजिट करके इससे संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.