AIF Scheme: किसानों के लिए वरदान है एग्री इंफ्रा फंड स्कीम, सालाना कर सकते हैं 6 लाख रुपये तक की बचत, जानें कैसे करें आवेदन स्टार 33 मक्का: कम निवेश में बंपर उत्पादन की गारंटी इस किस्म के दो किलो आम से ट्रैक्टर खरीद सकते हैं किसान, जानें नाम और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 4 June, 2023 12:11 PM IST
इस दिन खाते में पहुंचेगी किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त खाते में कब पहुंचेगी? लाभार्थियों के बीच इस वक्त यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. कृषक अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने 26 फरवरी, 2023 को 13वीं किस्त जारी की थी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 8 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. ऐसे में अब अगली किस्त को लेकर भी बड़ी अपडेट आ गई है. तो आइए इसके बारे में जानें.

इस दिन खाते में आएगा पैसा

मीडिया रेपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त इस महीने की 10 तारीख यानी कि 10 जून से पहले सभी पात्र किसानों के खाते में पहुंच सकती है. कुछ सरकारी सूत्रों का कहना है कि 7 जून तक कृषकों के खाते में अगली किस्त पहुंच जाएगी. हालांकि, सरकार की तरफ से इसको लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है. केवल अधिकारियों की गतिविधियों से इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में तारीख आगे भी बढ़ सकती है. बता दें कि देश में फिलहाल भारी संख्या में ऐसे भी कृषक हैं, जिनके खाते में 13वीं किस्त नहीं पहुंची है. अगर समय रहते किसान खाते से संबंधित सभी त्रुटियों को दूर नहीं करते हैं तो उन्हें 14वीं किस्त का भी लाभ नहीं मिल पाएगा.

इन किसानों का रुक सकता है पैसा

जिन किसानों के खाते में पिछली किस्त नहीं पहुंची है. उसका मुख्य कारण ई-केवाईसी बताया जा रहा है. देश में ऐसे कई किसान हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी, जमीन सत्यापन व अन्य प्रक्रियाएं पूरी नहीं करवाई है. उन सभी लोगों के खाते में 13वीं किस्त नहीं पहुंची है. अगर अभी भी किसानों ने इन प्रक्रियाओं में देरी की तो अगली किस्त रुक जाएगी.

यह भी पढ़ें- PM Kisan: इस राज्य के आठ लाख से अधिक किसानों के खाते में नहीं पहुंचेगी

 

ऐसे में सरकार ने देशभर में कई सीएससी सेंटर की व्यवस्था की है, जहां जाकर किसान अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं. हालांकि, वह खुद भी pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. खुद से ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया के बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तार से बताया गया है, जहां विजिट करके इससे संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

English Summary: PM Kisan Yojana: 14th Installment Likely to Be Released This Month
Published on: 04 June 2023, 12:18 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now