PM Kisan Yojana Latest Update: देश के करोड़ों किसानों को जल्द ही केंद्र सरकार खुशखबरी देने जा रही है. जी हां, पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए राहत की खबर है.
इस दिन पक्का आ जायेंगे पीएम किसान की 13वीं किस्त के पैसे!
दरअसल, खबरों की मानें तो अगले सप्ताह 23 जनवरी 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पीएम किसान की 13वीं किस्त जारी की जा सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपको पीएम किसान की अगली यानी की 13वीं किस्त पाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और कुछ शर्तों को मानना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको 2000 रुपये नहीं दिए जायेंगे और आप पीएम किसान की 13वीं किस्त पाने से वंछित रह जायेंगे.
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कुछ खामियों के चलते पीएम किसान की पिछली किस्त करीब 2 करोड़ लोगों को नहीं मिल पाई थी. ऐसे में अगर अभी भी ये कमियां रह गईं तो फिर से बड़ी संख्या में किसान भाईयों को पीएम किसान की 13वीं किस्त नहीं मिल पायेगी. ऐसे में समय रहते जल्दी से इन कमियों को दूर कर लें ताकि जैसे की केंद्र सरकार योजना की 13वीं किस्त जारी करें, आपके खाते में 2000 रुपये तुरंत आ जाएं
PM Kisan 13th installment पाने के लिए ये शर्तें लागू
हाल ही में केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के लिए कुछ अपडेट्स जारी किए हैं. इन अपडेट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त पाने के लिए किसानों के लिए 4 शर्तों का पालन करना जरूरी है. इसमें निम्नलिखित शर्तें इस प्रकार हैं-
पहला शर्त- योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के जमीन रिकॉर्ड पर यह मार्क्ड हो कि किसान वास्तव में उस जमीन का मालिक है.
दूसरा शर्त- किसानों का पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी पूरा होना चाहिए.
तीसरी शर्त- किसानों का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए.
चौथी शर्त- किसानों का बैंक खाता भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से भी जुड़ा होना जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त अगले सप्ताह इस तारीख को होगी जारी