अगर आप भी पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो सरकार के इस बड़े बदलाव के बारे में भी जान लिजिए. अगर इस बदलाव को आपने नहीं जाना तो पीएम किसान की किस्त का पैसा आपके खाते में नहीं आएगा और आपकी किस्त को रोक दिया जाएगा.
दरअसल, पीएम किसान योजना के तहत नया बदलाव किया गया है Farmer ID. इस योजना के लाभार्थियों की Farmer ID होना बेहद ही आवश्यक है. साथ ही इसके अलावा सरकार ने भी यह निर्देश जारी कर दिए है कि जिन किसानों के पास Farmer ID नहीं होगी, तो उन किसान भाइयों को इस किस्त का लाभ नही मिल पाएगा. चाहे उनकी e-KYC पूरी क्यों न हो.
Farmer ID क्या है?
Farmer ID किसानों की एक डिजिटल पहचान है, जो आपके आधार से जुड़ी होती है और राज्य के भूमि रिकॉर्ड सिस्टम के साथ भी लिंक रहती है और इस Farmer ID का यह काम होता है कि किसान अगर अपने जमीन से जुड़े रिकॉर्ड में कोई बदलाव करते हैं, तो यह बदलाव Farmer ID में अपने आप अपडेट हो जाता है, तो जल्द ही अपनी Farmer ID बनवा लिजिए, क्योंकि कभी भी सरकार पीएम किसान की 22वीं किस्त जारी कर सकती है.
Farmer ID क्यों जरुरी है?
पीएम किसान योजना में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है Farmer ID, जिसके तहत किसानों को पीएम किसान की 22वीं किस्त का फायदा मिल सकेंगा. साथ ही किसानों को Farmer ID बनवाना इसलिए बेहद जरुरी है, ताकि उनकी पहचान इस आईडी के माध्यम से डिजिटल हो जाए.
वहीं, सरकार भी Farmer ID बनवाने पर इसलिए जोंर दें रही हैं, ताकि कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ गलत तरीके से न उठा सकें. इसके अलावा Farmer ID की मदद से फर्जी नाम और गलत रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई जा सकेंगी. यानी सिर्फ पात्र किसान ही इस योजना का फायदा उठा सकते हैं.
PM-KISAN योजना से क्या लाभ मिलता है?
पीएम किसान योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 24 फरवरी 2019 को की गई थी, जिसका उद्देश्य यह था की देश के आर्थिक रुप से कमजोर और छोटे किसानों की सहयता करना. साथ ही इस योजना के तहत किसान भाइयों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं तीन किस्तों में 2,000 रुपये के रुप में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जारी किए जाते हैं.
बता दें कि अभी तक सरकार पीएम किसान योजना की 21 किस्तें जारी कर चुकी है, जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर 2025 को तमिलनाडु के कोयंबटूर से जारी किया था.
22वीं किस्त कब आएंगी?
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त का किसान भाइयों को इंतजार है और यह इंतजार बस खत्म होने वाला है. सरकार 22वीं किस्त फरवरी से मार्च 2026 के बीच में जारी कर सकती है. हालांकि, सरकार ने अभी अपनी ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है.
e-KYC कैसे करें?
अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं करवाई है, तो आप PM-KISAN वेबसाइट पर जाकर या फिर PM-KISAN मोबाइल ऐप द्वारा भी करा सकते हैं या अपनी नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक KYC भी करा सकते हैं. आप इन माध्यम से अपनी e-KYC कर सकते हैं.
ऐसे करें PM-KISAN स्टेटस चेक
-
सरकार की ओर से 22वीं किस्त जारी होने के बाद किसान भाई इस तरह अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं-
-
सबसे पहले किसान gov.in पर जाएं.
-
उसके बाद वेबसाइट पर ‘Know your status’ सेक्शन में जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
-
किसान फिर कैप्चा कोड भरें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें. इसके बाद किस्त से जुड़ी पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी.