RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 16 January, 2026 12:07 PM IST
पीएम किसान योजना Farmer ID जरूरी (Image Source-AI generate)

अगर आप भी पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो सरकार के इस बड़े बदलाव के बारे में भी जान लिजिए. अगर इस बदलाव को आपने नहीं जाना तो पीएम किसान की किस्त का पैसा आपके खाते में नहीं आएगा और आपकी किस्त को रोक दिया जाएगा.

दरअसल, पीएम किसान योजना के तहत नया बदलाव किया गया है Farmer ID. इस योजना के लाभार्थियों की Farmer ID होना बेहद ही आवश्यक है. साथ ही इसके अलावा सरकार ने भी यह निर्देश जारी कर दिए है कि जिन किसानों के पास Farmer ID नहीं होगी, तो उन किसान भाइयों को इस किस्त का लाभ नही मिल पाएगा. चाहे उनकी e-KYC पूरी क्यों न हो.

Farmer ID क्या है?

Farmer ID किसानों की एक डिजिटल पहचान है, जो आपके आधार से जुड़ी होती है और राज्य के भूमि रिकॉर्ड सिस्टम के साथ भी लिंक रहती है और इस Farmer ID का यह काम होता है कि किसान अगर अपने जमीन से जुड़े रिकॉर्ड में कोई बदलाव करते हैं, तो यह बदलाव Farmer ID में अपने आप अपडेट हो जाता है, तो जल्द ही अपनी Farmer ID बनवा लिजिए, क्योंकि कभी भी सरकार पीएम किसान की 22वीं किस्त जारी कर सकती है.

Farmer ID क्यों जरुरी है?

पीएम किसान योजना में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है Farmer ID, जिसके तहत किसानों को पीएम किसान की 22वीं किस्त का फायदा मिल सकेंगा. साथ ही किसानों को Farmer ID बनवाना इसलिए बेहद जरुरी है, ताकि उनकी पहचान इस आईडी के माध्यम से डिजिटल हो जाए.

वहीं, सरकार भी Farmer ID बनवाने पर इसलिए जोंर दें रही हैं, ताकि कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ गलत तरीके से न उठा सकें. इसके अलावा Farmer ID की मदद से फर्जी नाम और गलत रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई जा सकेंगी. यानी सिर्फ पात्र किसान ही इस योजना का फायदा उठा सकते हैं.

PM-KISAN योजना से क्या लाभ मिलता है?

पीएम किसान योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 24 फरवरी 2019 को की गई थी, जिसका उद्देश्य यह था की देश के आर्थिक रुप से कमजोर और छोटे किसानों की सहयता करना. साथ ही इस योजना के तहत किसान भाइयों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं तीन किस्तों में 2,000 रुपये के रुप में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जारी किए जाते हैं.

बता दें कि अभी तक सरकार पीएम किसान योजना की 21 किस्तें जारी कर चुकी है, जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर 2025 को तमिलनाडु के कोयंबटूर से जारी किया था.

22वीं किस्त कब आएंगी?

पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त का किसान भाइयों को इंतजार है और यह इंतजार बस खत्म होने वाला है. सरकार 22वीं किस्त फरवरी से मार्च 2026 के बीच में जारी कर सकती है. हालांकि, सरकार ने अभी अपनी ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है.

e-KYC कैसे करें?

अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं करवाई है, तो आप PM-KISAN वेबसाइट पर जाकर या फिर PM-KISAN मोबाइल ऐप द्वारा भी करा सकते हैं या अपनी नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक KYC भी करा सकते हैं. आप इन माध्यम से अपनी e-KYC कर सकते हैं.

ऐसे करें PM-KISAN स्टेटस चेक

  • सरकार की ओर से 22वीं किस्त जारी होने के बाद किसान भाई इस तरह अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले किसान gov.in पर जाएं.

  • उसके बाद वेबसाइट पर ‘Know your status’ सेक्शन में जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.

  • किसान फिर कैप्चा कोड भरें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें. इसके बाद किस्त से जुड़ी पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: PM Kisan Yojan when 22nd installment be released and Farmer ID necessary Know the details
Published on: 16 January 2026, 12:13 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now