नवरात्रि किसानों के जीवन में खुशियां लेकर आने वाली हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त आने के लिए अब बस कुछ ही वक्त बचा है. जिसको लेकर अब कवायत तेज हो गई है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस नवरात्र किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की 12वीं किस्त आ जाएगी.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से चलाई जा रही योजना है. यह योजना 1 दिसंबर 2018 को शुरु की गई थी. जिसके तहत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपए की राशि 3 किस्तों में भेजी जाती है. 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपए की राशि सम्मिलित होती है. बता दें कि पीएम सम्मान निधि की 11वीं किस्त 31 मई 2022 को किसानों के खाते में आई थी. जिससे करीब 10 करोड़ से अधिक किसानों को इसका लाभ मिला था.
पीएम सम्मान निधि के लिए हलचल तेज
पीएम सम्मान निधि की 12वीं किस्त को लेकर हलचल काफी तेजा हो गई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि पीएम सम्मान निधि को लेकर भूलेख सत्यापन में तेजी आई है. लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि सम्मान निधि के लाभार्थियों में कमी आएगी.
यह भी पढ़ें : दशहरे और दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, 3 फीसदी बढ़ा DA
फर्जी लाभार्थियों का होगा सफाया
पीएम सम्मान निधि की 12वीं किस्त आने के लिए देरी हो रही है. इसका कारण है कि सरकार फर्जी लाभार्थियों की पहचान कर रही है. पहचान होने पर उनके आवेदन रद्द किए जा रहे हैं. जिससे इस बार पीएम सम्मान निधि की किस्त कम लाभार्थियों को मिलेगी.