Pm kisan 14th Installment: सरकार किसानों के हित के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है, जिसमें से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana). इस योजना के तहत सालाना 6000 रुपए की राशि किसानों के खाते में भेजी जाती है, जिसमें 2000-2000 हजार रुपए की 3 किश्तें शामिल हैं. अब खबर आ रही है कि पीएम किसान की 14वीं किश्त के पैसे जल्द ही किसानों के खाते में हस्तांतरित हो जाएंगे जिसका कारण बैमौसम बारिश को बताया जा रहा है.
जल्द जारी होगी पीएम किसान की 14वीं किश्त ?
बता दें कि पीएम किसान की 13वीं किश्त 27 फरवरी को जारी की गई थी, अब ऐसे में खबरें आ रही हैं कि जल्द ही 14वीं किश्त किसानों के खाते में हस्तांतरित हो सकती है, ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि बैमौसम हुई बारिश और ओलो के चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. अब ऐसे में फसल नुकसान की भरपाई के लिए 14वीं किश्त जारी हो सकती है. हालांकि इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है.
किसानों को हुआ भारी फसल नुकसान
बैमौसम बारिश के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, बची कसर ओलो ने पूरी कर दी है. जिन राज्यों के किसानों को भारी फसल नुकसान हुआ है उनमें उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश शामिल हैं. कई किसानों की रबी की फसल पक चुकी थी तो कई किसानों ने कटाई भी शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ेः किसानों के खाते में इस दिन आयेगा 13वीं किस्त का पैसा, लेकिन पहले करने होंगे ये दो सबसे जरूरी काम
इन किसानों को नहीं मिली 13वीं किश्त
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त का लाभ पाने से बहुत से किसान वंचित रह गए. इनमें वो किसान शामिल थे जिन्होंने अपने बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं करवाया था या फिर अपनी केवाईसी पूरी नहीं की थी. अब 14वीं किश्त आने से पहले किसानों को सारे काम जल्द से जल्द पूरे कर लेने चाहिए.