देश के तमाम किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत हर साल अन्नदाताओं को सरकार की तरफ से 6000 रुपये की राशि दी जाती है. यह पैसा दो-दो हजार के हिसाब से तीन किस्तों में मिलता है. अब तक सम्मान निधि योजना के तहत किसान 13 किस्तों का लाभ उठा चुके हैं. अब उन्हें 14वीं किस्त का इंतजार है. जो दो-चार दिनों में खाते में पहुंच जाएगी. लेकिन, इसके लिए किसानों को आज रात तक याद से एक काम करना जरुरी है. अगर समय से पहले वह काम नहीं किया गया तो 14वीं किस्त रुक सकती है. तो आइये उसके बारे में विस्तार से जानें.
आज रात तक करना होगा यह काम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक अकाउंट का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. जो किसान ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं कराएंगे तो उन्हें 14वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. इसके लिए सरकार की तरफ से 15 जून तक का समय दिया गया है. इसका मतलब है कि आज रात 12 बजे से पहले हर हाल में किसानों को अपना अकाउंट का ई-केवाईसी कराना जरुरी है. अगर निर्धारित समय से पहले किसान ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो वह अगली किस्त का लाभ उठाने से वंचित रह जाएंगे.
घर बैठे ऐसे कराएं ई-केवाईसी
हरियाणा कृषि विभाग ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है. जिसमें कहा गया है कि अगर किसान कृषि विभाग या बैंक जाने में असमर्थ हैं तो वह घर पर भी खुद से ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने फोन में पीएम किसान योजना नाम का एक ऐप डाउनलोड करना होगा. जहां फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए खुद से ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.
वहीं, किसान अपने गांव में डाक विभाग द्वारा जगह-जगह लगाए गए कैंप में जाकर भी अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं. इसके अलावा, पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर भी आसानी से ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कराई जा सकती है.