देश के करोड़ों किसानों के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक बार फिर सुर्खियों में है. योजना की 22 वीं किस्त को लेकर किसान भाइयों का इंतजार लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. साथ ही जिन किसानों को 21वीं किस्त का पैसा मिल चुका है वह अब जानना चाहते हैं कि अगली किस्त कब जारी होगी और कब उनके खातों में 22वीं किस्त का पैसा आएंगा तो इस खबर में जाने कब किस्त आने की उम्मीद है और बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं यहां जानें पूरी जानकारी.
अब तक कितनी किस्तें जारी हो चुकी हैं?
सरकार ने पीएम किसान योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की थी. साथ ही इस योजना के तहत किसान भाइयों को हर साल 6000 रुपये की सहायता की जाती है और इस किस्त का पैसा सीधे किसानों के खातों में (DBT) माध्यम से भेजा जाता है, वो भी तीन किस्तों में और अभी तक इस योजना की 21 किस्तें जारी हो चुकी है. इन किस्तों के माध्यम से केंद्र सरकार किसानों के खातों में 4.09 लाख करोड़ रुपये से अधिक पैसा भेज चुकी है.
वहीं, किसानों को 21वीं किस्त का पैसा नवंबर के महीने में मिला था, जिससे देश के करोड़ों किसानों को लाभ हुआ था. अब किसान भाइयों बेसब्री से इंतजार कर रहें है 22 वीं किस्त का जो जल्द ही उनके खातों में पहुंच जाएगी.
PM Kisan की 22वीं किस्त कब आ सकती है?
पीएम किसान की 22वीं किस्त की आधिकारिक तारीख अभी सरकार की ओर से नहीं जारी की गई है, लेकिन अगर पिछली किस्तों के पैटर्न पर नजर डालें तो उम्मीद की जा सकती है कि पीएम किसान की 22वीं किस्त 2026 में फरवरी या मार्च के आसपास ही जारी हो सकती है, क्योंकि सरकार इस योजना की किस्त हर चार महीने के अंतराल पर जारी करती है. ऐसे में संभावना है कि सरकार जल्द ही इसकी तारीख का ऐलान कर देगी.
इन वजहों से अटक सकती है 22वीं किस्त
अगर आपको पिछली किस्त नहीं मिली या अगली किस्त आने में दिक्कत हो रही है, तो इसके पीछे ये कारण हो सकते हैं:
-
अगर आपने ने e-KYC पूरी नहीं की है तब भी आपकी किस्त रुक सकती है.
-
बैंक खाते में आधार लिंक नहीं हुआ है तब भी पैसा रुक सकता है.
-
जल्द बाजी में गलत बैंक विवरण या IFSC कोड में गलती होने के कारण भी आपकी 22वीं किस्त में रुकावट आ सकती है.
-
साथ ही अगर आपने अपनी भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन नहीं करवाया है तो यह समस्या आ सकती है.
-
वहीं, आपके नाम, आधार या खाते में गड़बड़ी होने से भी किस्त रोकी जा सकती है.
कैसे पूरी करें PM Kisan e-KYC?
किसान भाई अपनी e-KYC दो तरीकों से पूरी कर सकते हैं:
-
ऑनलाइन पोर्टल के जरिए- किसान पहले gov.in वेबसाइट पर जाएं और e-KYC विकल्प पर क्लिक करें. उसके बाद आधार नंबर डालकर OTP से सत्यापन करें.
-
CSC सेंटर के माध्यम से- किसान भाई अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर बायोमेट्रिक e-KYC करा सकते हैं.
बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम ऐसे करें चेक
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में हैं या नहीं तो घबराएं नहीं इस प्रकार आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं-
-
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाएं.
-
उसके बाद “Farmers Corner” में जाकर “Beneficiary List” पर क्लिक करें.
-
फिर राज, जिल, ब्लॉक और गांव का चयन करें.
-
उसके बाद Get Report पर क्लिक करते ही सूची खुल जाएगी. यहां आप अपना नाम और भुगतान की पूरी जानकारी देख सकते हैं.
कैसे करें स्टेटस चेक?
लाभार्थी अगर अपने स्टेटस को चेक करना चाहते हैं, तो वह पहले Farmers Corner में जाकर Beneficiary Status विकल्प से आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालकर भी अपनी किस्त का स्टेटस आसानी से देख सकते हैं.