देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजना का फायदा उठा रहें हैं. ऐसे में नए साल की शुरुआत होते ही किसानों की उम्मीदें बढ़ गई है कि जल्द ही किस्त की राशि उनके खातों में आ जाएगी. वहीं, केंद्र सरकार इस साल 22वीं, 23वीं और 24वीं किस्त की राशि जारी करने वाली है, जो सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी है, तो खबर को पूरा पढ़ें...
22वीं किस्त कब जारी होगी?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस साल की शुरुआत में सबसे पहले 22वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में जाने की उम्मीद है. साथ ही अनुमान है कि फरवरी 2026 तक करोड़ों किसान इस किस्त का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. हालांकि, सरकार ने अभी तक आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है, जो किसान इस योजना के पात्र है, तो वह घबराएं नहीं उन्हें निश्चित रूप से इस किस्त का लाभ मिलेगा.
23वीं किस्त कब आने की संभावना है?
22वीं किस्त जारी होने के बाद 23वीं किस्त की बारी आएगी. यानी की पीएम किसान योजना की हर किस्त आमतौर पर चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है. ऐसे में यदि फरवरी में 22वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर हो जाती है, तो चार महीने बाद यानी जुलाई 2026 में 23वीं किस्त आने की संभावना है.
साथ ही 23वीं किस्त के माध्यम से भी करोड़ों पात्र किसान आर्थिक लाभ हासिल कर सकेंगे और यह राशि भी सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की जाएगी. सरकार ने इसे आसान और पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटल माध्यम को चुना है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
24वीं किस्त किस महीने आएंगी?
पीएम किसान योजना की किस्त साल 2026 की तीसरी और अंतिम किस्त 24वीं किस्त नवंबर माह में किसानों के खाते में ट्रांसफर होने की संभावना है. 23वीं किस्त के चार महीने बाद यह किस्त आएगी, जो किसानों के लिए साल का तीसरा और बड़ा आर्थिक मदद का मौका साबित होगी.
कुल मिलाकर इस साल पीएम किसान योजना के तहत तीन किस्तों के जरिए किसानों को लगभग सालभर की आर्थिक सुरक्षा दी जा रही है. योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ से किसान अपनी खेती-बाड़, पशुपालन, बीज, उर्वरक और अन्य कृषि खर्चों में आसानी से निवेश कर सकते हैं.
पात्रता: कौन किसान ले सकता है लाभ?
किसी भी किसान को पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होता है. योजना के तहत छोटे और सीमांत किसान, जिनके पास अपनी कृषि भूमि है, वे इस योजना के लिए पात्र होते हैं. इसके अलावा, सरकारी नौकरी करने वाले किसान या जिनके पास पेंशन,पढ़ाई संबंधी आय है, वे किसान इस योजना के पात्र नहीं माने जाते.
इसके अलावा सरकार हर साल योजना में सुधार करती रहती है, ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ ले सकें और 2026 में जारी होने वाली 22वीं, 23वीं और 24वीं किस्त भी इसी उद्देश्य से जारी की जा रही हैं.