प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज 9 करोड़ PM-KISAN लाभार्थियों के खाते में महाराष्ट्र के यावतमल जिले से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का हस्तांतरण किया गया है. इस संदर्भ में उप मुख्यमंत्री, कृषि विभाग, बिहार विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 16वीं किस्त के रूप में बिहार के 75,11,792 किसानों के बैंक खाते में 1665.24 करोड़ रूपये का अंतरण किया गया है.
इस योजना के अंतर्गत 15वीं किस्त तक राज्य के कुल 83.54 लाख किसानों के खाते में 20647,87,98,000 (बीस हजार छह सौ सैंतालीस करोड़ सत्तासी लाख अठानवे हजार) रूपये का भुगतान किया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के सभी रैय्यत किसान परिवारों को आय सहायता प्रदान करने की दृष्टि से केन्द्र सरकार द्वारा एक प्रायोजित योजना है, जिसको केन्द्र सरकार द्वारा 01 दिसम्बर, 2018 से लागू किया गया. इस योजना का उद्देश्य फसल के स्वस्थ एवं उचित उपज के लिए किसानों को विभिन्न उपादान क्रय करने में वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि किसानों की प्रत्याशित कृषि आय को सुनिश्चित किया जा सके.
सिन्हा ने बताया कि इस योजना पर व्यय होने वाली शत्-प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार के द्वारा वहन किया जाता है. इस योजना के अन्तर्गत रैय्यत किसान परिवार को सहायता राशि के रूप में 6,000 रूपये प्रतिवर्ष प्रत्येक चार माह के अन्तराल (अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवम्बर एवं दिसम्बर से मार्च तक) पर तीन बराबर किस्तों में 2-2 हजार रूपये दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अब उन्हीं किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिनका बैंक खाता आधार एवं एन॰पी॰सी॰आई॰ से लिंक हो तथा ई-के॰वाई॰सी॰ पूर्ण करा लिया हो.