प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत कृषक अब तक 13 किस्तों का लाभ उठा चुके हैं. अब उन्हें 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. यह दो-दो हजार के हिसाब से तीन किस्तों में मिलते हैं. आखिरी बार केंद्र सरकार ने 27 फरवरी को पात्र किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे. हालांकि, कई किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें रेजिस्ट्रेशन के बावजूद अब तक किसी किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है. जिससे वह काफी परेशान हैं. ऐसे में आज हम आपको किस्त ना आने का मुख्य कारण व उपाय बताने जा रहे हैं. इन उपायों से किसानों का रुका हुआ पूरा पैसा खाते में आ सकता है.
इन कारणों से नहीं पहुंचता है पैसा
पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त कई कारणों से रोक दी जाती है. जैसे कि रेजिस्ट्रेशन कराते समय अगर पता व बैंक अकाउंट नंबर गलत हो जाए तो खाते में पैसा नहीं पहुंचता है. इसके अलावा, आधार में भी किसी तरह की गड़बड़ी होने पर किस्त रुक जाती है. वहीं, जिन किसानों ने अब तक पीएम किसान खाते का ईकेवाईसी नहीं कराया है, उनके खाते में भी पैसा नहीं पहुंचा है. ऐसे में इन सभी चीजों को ठीक करने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: इंतजार खत्म! इस दिन किसानों के खाते में पहुंचेगी 14वीं किस्त
पूरा पैसा आएगा
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर किसान का नाम राज्य सरकार ने पीएम किसान पोर्टल पर चढ़ा दिया है. फिर भी किसी गलती के कारण खाते में किस्त नहीं पहुंची है तो ऐसे में किसानों को घबराने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है. उनका एक-एक पैसा खाते में पहुंच जाएगा. इसके लिए केवल उन्हें गलती सुधरवानी पड़ेगी. इसके बाद बकाया पूरा पैसा खाते में पहुंच जाएगा. हालांकि, अगर किसी कारण से किसान का नाम सरकार रिजेक्ट कर देती है, तो उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
ये है हेल्पलाइन नंबर
आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपने खाते से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. यदि उसमें कोई गलती है, तो उसे वहीं से सही भी कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर पैसा किस कारण से रुका है, इसके बारे में आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, सरकार ने किसानों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर- 18001155266 जारी किया है. जिसपर कॉल करके हर तरह की सहायता ले सकते हैं.