नए साल की शुरुआत होते ही गांव से लेकर खेतों में बस एक ही चर्चा चल रही है कि कब पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त की राशि आएगी. साथ ही जिन किसान भाइयों के खाते में हर चार महीने में इस योजना का पैसा आता है. उनके लिए यह 2000 की रकम बेहद मायने रखती है, क्योंकि सरकार की इस मदद से किसानों को खाद, बीच और अन्य और भी छोटे खर्च की सहायता मिल जाती है. ऐसे में अगर किस्त का पैसा रुक जाता है, तो उनके लिए किसी मुसीबत से कम नहीं और साथ ही किसानों को यह डर सता रहा है कि किसी गलती की वजह से किस्त की राशि न रुक जाए. आइए जानें किस वजह से किस्त में रुकावट आ सकती है.
क्या है पीएम किसान योजना?
सरकार ने किसानों के हित में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की थी. इसके तहत किसान भाइयों को साल में कुल 6000 रुपये की राशि मुहैया करवाई जाती है. इस किस्त का पैसा किसानों को तीन किस्तों में दिया जाता है सीधे बैंक खाते में हर चार महीने में किसानों को 2000 रुपये की राशि भेजी जाती है.
बता दें कि सरकार अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर चुकी है.
कब आएगी 22वीं किस्त?
किसानों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह चल रहा है कि 22वीं किस्त सरकार कब जारी करेंगी, क्योंकि सरकार ने अभी तक कोई तारीख नहीं बताई है कि किस दिन 22वीं किस्त का पैसा जारी किया जाएगा. अगर पिछले पैटर्न पर नजर डालें तो उम्मीद है कि 22वीं किस्त फरवरी के महीने में ही कभी भी जारी की जा सकती है. यानी की फरवरी से मार्च के बीच में पैसा आपके खातों में आ सकता है.
पीएम किसान योजना के नए बदलाव क्या है?
किसानों की लापरवाही को देखते हुए सरकार ने पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव यह किए है कि अब सिर्फ e KYC कराना काफी नहीं. यानी की सरकार ने यह साफ-साफ कह दिया है कि अब किसानों की e KYC के साथ उनके पास यूनिक Farmer ID होनी चाहिए. अगर कोई किसान बिना Farmer ID के पाया जाता है, तो उसकी किस्त रोक दी जाएगी, क्योंकि Farmer ID किसानों की डिजिटल पहचान है, जिसके अंदर किसानों की जमीन और आमदनी की पूरी जानकारी होती है.
Farmer ID क्यों आवश्यक?
किसानों की Farmer ID के ऊपर सरकार इसलिए जोर दें रही है, क्योंकि इस पहचान के माध्यम से सरकार को यह जानकारी मिलती रहती है कि योजना का फायदा कोई गलत तरीके से तो नही उठा रहा है. साथ ही Farmer ID की मदद से फर्जी नाम और गलत रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई जा सकेंगी.
इन गलतियों से रुक सकती है किस्त
किसान भाई यह जान लें कि सिर्फ किस्त का पैसा e KYC या Farmer ID की वजह से नहीं रुकता, बल्कि बैंक खाते में गलत जानकारी होना जैसे IFSC कोड का चेंज हो जाना या e KYC अपडेट न होना, जमीन के कागजों में गलती होने की वजह से भी किस्त के पैसे में रुकावट आ सकती है और सिस्टम उन किसानों को अपात्र दिखा सकता है, तो जल्द ही अपनी गलतियों को सुधार लें.
किन किसानों को किस्त का नहीं मिलेगा लाभ?
-
जिन किसान भाइयों ने e KYC नहीं कराई है वह इस योजना का लाभ नही उठा सकेंगे.
-
अभी तक किसानों ने अगर अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया तो उनके खाते में पैसा नहीं आएगा.
-
जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर से ज्यादा भूमि है.
-
उन किसानों को भी इस योजना का लाभ नही मिलेगा जिनकी मासिक पेंशन 10000 रुपये से ज्यादा है.
-
वहीं, जिन किसानों भाइयों ने अपनी जमीन का वेरिफिकेशन नहीं कराया है उन किसानों को भी इस किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.