वित्त वर्ष 2020-21 के शुरू होते प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त लाभार्थियों के बैंक खातों में भेज दी गई. केंद्र सरकार द्वारा 1 मार्च को जारी आंकड़े के अनुसार इस वित्त वर्ष में 7.92 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 15,841 करोड़ रुपये की राशि भेजी जा चुकी है. बता दें, ये जानकारी कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कही गई. पीएम-किसान योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के बैंक खातों में सालाना 2000-2000 रुपये की तीन किस्त डायरेक्ट बेनीफिट के माध्यम से भेजी जाती है.
बता दें, कोविड-19 महामारी के बाद होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली किस्त को शुरुआत में ही किसानों के खातों में भेजने का फैसला किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्च महीने में इस बात की घोषणा की थी. कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन लगा दिया गया. इसी लॉकडाउन में किसानों को सहायता देने के लिए पीएम किसान योजना के तहत 7.92 करोड़ कृषक परिवारों के बैंक खातों में 15,841 करोड़ रुपये सहायता राशि भेजी गई.
यदि आपको पहले सप्ताह में पीएम किसान की किस्त न मिली हो तो अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें. अगर वहां पर आपकी बात कोई नहीं सुनता तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क करें. वहां से भी बात न बने तो मंत्रालय के दूसरे नंबर (011-23381092) पर बात करें.