PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 12 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी बस इंतजार कर रहे हैं, तो केवल अपनी 12वीं किस्त का, क्योंकि बीते साल 9 अगस्त को ही किस्त जारी कर दी गई थी, मगर इस बार आज 20 सितंबर भी खत्म होने वाला है और पीएम किसान के 12वीं किस्त के पैसे का कुछ अता-पता नहीं लग पा रहा है.
हालांकि, इस किस्त के पैसे को लेकर संभावना जताई जा रही है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो नवरात्रि से पहले किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे सीधे ट्रांसफर कर दिए जायेंगे.
जैसा की पता है कि इस बार सरकार पीएम किसान योजना के फर्जी लाभार्थियों को लेकर बेहद सख्त है और वो लगातार इनका नाम योजना के लाभार्थियों के लिस्ट से हटाने का काम कर रही है. यही वजह है कि पीएम किसान की 12वीं किस्त जो की अगस्त-नवंबर की किस्त है उसे आने में देर हो रही है.
हालांकि इस बीच किसानों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि कहीं उनका नाम भी तो लिस्ट से नहीं हटा दिया गया है. ऐसे में 12वीं किस्त आने से पहले आप जरूर चेक कर लें कि कहीं आपका नाम तो नहीं हटा दिया गया है. तो चलिए इसको चेक करने का आसान तरीका जानते हैं.
ये भी पढ़ें: 'पीएम-किसान' योजना के तहत अगर अभी तक नहीं आए खाते में 2000 रुपये तो इस नंबर पर करें शिकायत
पीएम किसान के नई लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? ऐसे करें चेक
इसको चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
इसके बाद होम पेज खुलेगा, इस पर मेन्यू बार में ‘फार्मर कार्नर’ के ऑप्शन पर जाएं.
यहां Beneficiary List पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया पेज ओपने होगा. अब आप अपना राज्य चुन लें. अब जिला,तहसील और गांव चुनने का ऑप्शन मिलेगा.
अब Get Report पर क्लिक करें. अब आपके सामने आपके गांव या क्षेत्र की पूरी लिस्ट खुल जायेगी. यहां आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.