RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 23 January, 2026 2:41 PM IST
पीएम किसान योजना (Image Source-AI generate)

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के खाते में सरकार ने इस योजना की 21वीं किस्त का पैसा 19 नवंबर, 2025 को देश के करोड़ों किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये के रुप में भेजा था, लेकिन अब किसान भाइयों को इंतजार है पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त का की सरकार कब यह किस्त जारी करेंगी, लेकिन सवाल यह है कि क्या इस बार आपके खाते में पैसा आएगा या आपका नाम लाभार्थी सूची से कट चुका है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें.

अब तक कितनी किस्त जारी हुई है?

सरकार अभी तक पीएम किसान योजना की 21 किस्तें जारी कर चुकी है. साथ ही इस सरकारी योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6,000 की सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है.

बता दें कि सरकार ने पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 में जारी की थीं और 19वीं किस्त की बात करें, तो इस किस्त को सरकार ने 24 फरवरी 2025 में जारी किया था, जिसका लाभ 9.8 करोड़ किसानों को मिला था और अब किसान 22वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

पिछली किस्तों में क्यों रुका था पैसा?

पिछली पीएम किसान योजना की किस्त में रुकावट के पीछे का कारण का पता चला जब सरकार द्वारा लाभार्थियों की गहन जांच की गई और (Verification) के बाद यह सामने आया कि बड़ी संख्या में अपात्र लोग भी योजना का लाभ ले रहे थे. इसी वजह से करीबन 30 लाख किसानों की किस्तें रोकी गई थी. साथ इस योजना की किस्त का उन लोगों को फायदा मिला जिन्होंने शर्तें पूरी नहीं की थीं.

किस कारण पीएम किसान किस्त रुक सकती है?

  1. पीएम किसान योजना में उन किसानों का पैसा रुक सकता है, जो 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन के मालिक बने हैं.

  2. इस सरकारी योजना में एक ही परिवार से पति-पत्नी दोनों का लाभ लेना भी आपकी किस्त में रुकावट डाल सकता है.

  3. अगर कोई नाबालिग सदस्य के नाम पर रजिस्ट्रेशन है, तो वह भी अपात्र होगा.

  4. जिन किसानों ने अब तक e-KYC पूरी नहीं की है वह भी अपात्र होंगे.

  5. अगर किसी किसान ने Farmer Registry नहीं करवाई है, तो उसकी किस्त में रुकावट आ सकती है.

  6. जिन किसान भाइयों ने अभी तक बैंक खाते आधार से लिंक नहीं करवाएं है उनकी किस्त भी रुक सकती है.

  7. अगर किसानों की भूमि विवरण (Land Seeding) में गड़बड़ी पाई जाती है, तो इस केस में भी किस्त रुक सकती है.

कैसे चेक करें 22वीं किस्त की लाभार्थी लिस्ट?

पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त की लाभार्थी लिस्ट की जांच आप घर से ही अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं. आइए जानें Beneficiary List चेक करने का आसान तरीका-

  • सबसे पहले किसान पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • उसके बाद Beneficiary List विकल्प पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, गांव चुनें.

  • अंत में किसान Get Report पर क्लिक करें और इसके बाद आपके गांव के सभी लाभार्थियों की पूरी सूची स्क्रीन पर नजर आ जाएगी.

अपना स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आप पीएम किसान योजना की केवल अपने खाते से जुड़ी जानकारी जानना चाहते हैं, तो इस सरल तरीके से आप चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाएं.

  • उसके बाद Know Your Status पर क्लिक करें.

  • फिर अपना Registration Number और Captcha Code डालें और Get OTP पर क्लिक करें उसके बाद OTP डालते ही आपकी पूरी जानकारी खुल जाएगी, जिसमें आपकी पात्रता की स्थिति, e-KYC स्टेटस, आखिरी किस्त कब मिली थीं सब जानकारी आपके सामने होगी.

22वीं किस्त कब तक आ सकती है?

पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त आने की गुंजाइश है कि बजट 2026 पेश होने के बाद आए, क्योंकि अभी तक सरकार की ओर से कोई अधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में पिछले पैटर्न के हिसाब से फरवरी में किस्त किसानों के खाते में आ सकती है.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: PM Kisan 22th Installment Latest Update know how to check your name on the list
Published on: 23 January 2026, 03:03 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now