बिहार के किसानों के खाते में फरवरी माह में पीएम किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त के रुप में 2000 रुपये आने की उम्मीद है, हालांकि इससे पहले राज्य के किसानों को इससे पहले यह जरुरी काम करना होगा. अपनी जल्द से जल्द फार्मर आईडी बनवाना.
वहीं, बिहार सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए किसानों के लिए विशेष रुप से फार्मर आईडी कैंप का भी आयोजन किया है और यह कैंप 6 से 9 जनवरी तक होगे जिसके माध्यम से किसान भाई अपनी आईडी बनवा सकते हैं और पीएम किसान की 22वीं किस्त का लाभ उठा सकते हैं.
क्यों जरूरी है फार्मर आईडी?
फार्मर आईडी सिर्फ पीएम किसान योजना के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए भी अनिवार्य है. बिना इस पहचान पत्र के किसान न तो पीएम किसान योजना का लाभ ले पाएंगे और न ही कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि जैसी राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे. साथ ही किसान सलाहकार और प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, हर पंचायत में इस विशेष अभियान के तहत कैंप लगाए जाएंगे, ताकि हर किसान अपनी आईडी समय पर बना सके.
फार्मर आईडी बनवाने की तिथियां
-
6 जनवरी
-
7 जनवरी
-
8 जनवरी
-
9 जनवरी
इन कैंपों में किसान अपने फार्मर आईडी के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं. साथ ही प्रशासन ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक या हल्का कर्मचारी से संपर्क करें.
फार्मर आईडी के लिए जरूरी दस्तावेज
फार्मर आईडी बनवाने के लिए कुछ दस्तावेज अपने साथ लेकर जाना अनिवार्य है. ये दस्तावेज हैं-
-
आधार कार्ड
-
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
-
जमीन से संबंधित दस्तावेज
-
ऑनलाइन जमाबंदी का प्रमाणपत्र, जो कि आपके नाम पर पंजीकृत होना चाहिए
बिहार में फार्मर रजिस्ट्रेशन की स्थिति
बिहार एग्रीस्टैक के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी तक महज 6.81% किसान ही फार्मर रजिस्ट्रेशन करवा पाए हैं. bhfr.agristack.gov.in की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 4 लाख 14 हजार किसान ने ही अब तक फार्मर आईडी बनवाई है.
यानी की अगर बाकी किसानों ने समय रहते रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, तो फरवरी में उन्हें पीएम किसान की 22वीं किस्त और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ लेने में समस्या आ सकती है.
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
अगर किसान सीधे कैंप में नहीं जा सकते, तो वह ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इस सुविधा के लिए किसानों को CSC (Common Service Center) में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. CSC लॉगिन के माध्यम से फार्मर आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. यह किसानों के लिए काफी सुविधाजनक है, क्योंकि अब उन्हें लंबे समय तक सरकारी दफ्तरों में इंतजार करने की जरूरत नहीं है.
फार्मर आईडी स्टेटस ऑनलाइन ऐसे चेक करें
अगर किसान यह नहीं जानते कि उनकी फार्मर आईडी बन चुकी है या नहीं, तो वे इसे Bihar Agristack की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को केवल अपना आधार नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा और पूरी जानकारी किसानों के सामने आ जाएगी.