प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi) की 21वीं किस्त को लेकर किसानों के बीच इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि पात्र किसानों के खातों में ₹2,000 की राशि जल्द ट्रांसफर की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है, और अब राज्यों को आधार सीडिंग, ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र किसान इस योजना के लाभ से वंचित न रहे. इसके लिए राज्य सरकारों से अनुरोध किया गया है कि वे किसानों की अपडेटेड सूची शीघ्र भेजें ताकि भुगतान प्रक्रिया तेज की जा सके.
तमिलनाडु चौपाल में कृषि मंत्री का बड़ा बयान
तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पात्र किसानों की लिस्ट शीघ्र भेजे ताकि उन्हें भी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के 22.24 लाख किसान अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं. पिछली यानी 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी, जिसमें ₹463.97 करोड़ की राशि किसानों के खातों में पहुंची थी.
कृषि मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार चाहती है कि 21वीं किस्त एक साथ पूरे देश में ट्रांसफर की जाए. इसके लिए तकनीकी और सत्यापन प्रक्रियाएं अंतिम चरण में हैं. चौहान ने किसानों से अपील की कि वे अपने आधार और बैंक खाते की जानकारी को अपडेट रखें ताकि भुगतान में किसी तरह की देरी न हो.
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को लिखा जाएगा पत्र
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर बताया कि वे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को पत्र लिखेंगे. इसमें उन्होंने आग्रह किया है कि राज्य सरकार आधार सीडिंग और ई-केवाईसी प्रक्रिया को तेजी से पूरा करे. उन्होंने कहा कि केंद्र की प्राथमिकता है कि पात्र किसानों को समय पर लाभ मिले, और किसी भी राज्य में तकनीकी कारणों से भुगतान अटके नहीं.
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट निर्देश है कि पीएम किसान योजना का लाभ हर उस किसान को मिले, जिसके पास कृषि योग्य भूमि है और जो खेती पर निर्भर है. इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कार्य कर रही हैं.
देशभर के 9.35 करोड़ किसान कर रहे हैं 21वीं किस्त का इंतजार
वर्तमान में देशभर के 9.35 करोड़ से अधिक किसान पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा किसान उत्तर प्रदेश से हैं - करीब 2.29 करोड़. इसके बाद महाराष्ट्र के 92 लाख, मध्य प्रदेश के 83 लाख, बिहार के 73.65 लाख, राजस्थान के 71.79 लाख और पश्चिम बंगाल के 44.78 लाख किसान इस योजना के तहत पंजीकृत हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि सभी राज्यों से डेटा प्राप्त होने के बाद 21वीं किस्त एक साथ जारी की जाएगी ताकि किसानों को लंबा इंतजार न करना पड़े.
इन राज्यों को मिल चुकी है 21वीं किस्त
अक्टूबर 2025 की शुरुआत में कुछ राज्यों में 21वीं किस्त का वितरण पहले ही किया जा चुका है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के किसानों के खातों में यह राशि भेजी गई है.
-
पंजाब में 11,09,895 किसानों को ₹221.98 करोड़ मिले.
-
हिमाचल प्रदेश के 8,01,045 किसानों को ₹160.21 करोड़.
-
उत्तराखंड के 7,89,128 किसानों को ₹157 करोड़.
-
वहीं, जम्मू-कश्मीर के 8.5 लाख किसानों को ₹171 करोड़ की राशि दी गई.
इन राज्यों के बाद केंद्र सरकार अब दक्षिण और पूर्व भारत के राज्यों की लिस्ट पर काम कर रही है ताकि वहां भी किसानों को जल्द लाभ मिल सके.
अब तक 3.90 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में पहुंचे
फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक ₹3.90 लाख करोड़ से अधिक की राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है. इस योजना के तहत भूमिधारक किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन समान किस्तों ₹2,000 प्रत्येक में भेजी जाती है. यह योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित है और इसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहयोग देना है.
सरकार का लक्ष्य - कोई भी पात्र किसान न रहे वंचित
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हों. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे ई-केवाईसी और आधार लिंकिंग की प्रक्रिया समय पर पूरी करें. उन्होंने नेचुरल फार्मिंग, प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना और दलहन मिशन जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में लगातार काम कर रही है.
कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम किसान योजना न सिर्फ आर्थिक मदद का माध्यम है, बल्कि यह सरकार और किसानों के बीच भरोसे का प्रतीक भी है. आने वाले महीनों में सभी पात्र किसानों को 21वीं किस्त के ₹2,000 उनके खातों में प्राप्त होंगे.