PM Kisan Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना किसानों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है. यह योजना देश के उन करोड़ों किसानों को सीधे आर्थिक सहायता पहुंचाती है, जो छोटी जोत पर खेती करते हैं और कई बार मौसम या बाजार की मार से जूझते हैं. इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में उनके खातों में ट्रांसफर की जाती है. हर किस्त ₹2000 की होती है, जिससे किसान खेती के लिए बीज, खाद, कीटनाशक जैसी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं या घरेलू खर्चों में कुछ सहारा पा सकते हैं.
अब तक सरकार द्वारा 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और अब सबकी नजरें 21वीं किस्त पर टिकी हुई हैं. खास बात यह है कि कुछ राज्यों के किसानों को ये किस्त पहले ही मिल चुकी है.
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का लेटेस्ट अपडेट?
सरकार अब 21वीं किस्त जारी करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह किस्त दिवाली से पहले किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है. यानी अक्टूबर के अंत तक किसानों को यह पैसा मिल सकता है, जिससे वे त्योहार के मौके पर अपनी जरूरतें पूरी कर सकें. हालांकि अभी तक केंद्र सरकार ने इस बारे में कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन तैयारी पूरी हो चुकी है.
कुछ राज्य जैसे महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में किसानों के खातों में 21वीं किस्त पहले ही भेजी जा चुकी है. दरअसल, इन राज्यों में हाल ही में बाढ़ और भारी बारिश के चलते फसलों को काफी नुकसान हुआ था, ऐसे में सरकार ने राहत के तौर पर पहले इन्हें किस्त जारी कर दी.
पीएम किसान की पिछली किस्त कब आई थी?
अगर बात करें 20वीं किस्त की, तो वह 2 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से लॉन्च की गई थी. उस समय सरकार ने देशभर के करीब 9.7 करोड़ किसानों के खातों में कुल ₹20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. यह किस्त सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किसानों के खातों में भेजी गई थी.
किन किसानों को नहीं मिलेगा 21वीं किस्त का पैसा?
अब सबसे जरूरी सवाल- क्या सभी किसानों को यह 21वीं किस्त मिलेगी? उत्तर है - नहीं.
सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि केवल उन्हीं किसानों को यह सहायता राशि मिलेगी जिनका ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा हुआ है. यदि कोई किसान अभी भी e-KYC पूरा नहीं कर पाया है, तो उसे 21वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.
ई-केवाईसी प्रक्रिया सरकार द्वारा अनिवार्य कर दी गई है ताकि फर्जी लाभार्थियों को योजना से बाहर किया जा सके और सही किसानों तक ही योजना का लाभ पहुंचे. ऐसे में अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो यह जरूरी है कि आप तुरंत यह प्रक्रिया पूरी करें.
ई-केवाईसी कैसे करें?
ई-केवाईसी करवाना एक सरल डिजिटल प्रक्रिया है जिसे किसान घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से पूरा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
होमपेज पर जाने के बाद 'Farmers Corner' सेक्शन में जाकर ‘e-KYC’ विकल्प को चुनें. वहां अपना आधार नंबर डालें और उससे जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP डालकर वेरिफिकेशन करें. एक बार जब OTP वेरीफाई हो जाए, तो आपका e-KYC पूरा माना जाएगा.
ध्यान रखें, अगर e-KYC में कोई त्रुटि रहती है या आधार से मोबाइल लिंक नहीं है, तो यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी. ऐसे में आप सीएससी (CSC) केंद्र पर जाकर भी e-KYC करा सकते हैं.
योजना का लाभ किन्हें मिलता है?
PM-KISAN योजना का लाभ केवल स्मॉल और मीडियम किसान परिवारों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि भूमि है. इस योजना से जुड़े लाभार्थियों की पहचान राज्य सरकारें करती हैं और केंद्र सरकार को डेटा भेजती हैं. डेटा वेरीफाई होने के बाद ही DBT के माध्यम से किसानों के खातों में पैसा आता है.
जो किसान पहले से योजना में पंजीकृत हैं और जिनका रिकॉर्ड अप-टू-डेट है, उन्हें 21वीं किस्त मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी. लेकिन अगर किसी किसान की जानकारी अधूरी है, जैसे भूमि रिकॉर्ड अपलोड नहीं हुआ, आधार गलत है या बैंक डिटेल्स में त्रुटि है, तो भुगतान रुक सकता है.
क्यों जरूरी है ये योजना?
भारत में अधिकांश किसान छोटे और सीमांत श्रेणी में आते हैं, जिनकी आय खेती पर ही निर्भर है. प्राकृतिक आपदाओं, महंगाई, बीजों की बढ़ती कीमत और बदलते मौसम के कारण ये किसान सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजना उनकी आर्थिक स्थिरता में मदद करती है.
त्योहारों के मौसम में जब खर्चे बढ़ जाते हैं, तब इस तरह की सरकारी मदद उनके जीवन में सचमुच 'सम्मान' और 'सहारा' लेकर आती है.
क्या करें किसान भाई?
अगर आप एक किसान हैं और इस योजना से जुड़ना चाहते हैं या पहले से लाभार्थी हैं, तो इस वक्त आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप:
-
अपनी ई-केवाईसी जल्द से जल्द पूरा करें
-
अपनी बैंक डिटेल्स और आधार कार्ड की जानकारी दोबारा चेक करें
-
pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक करें