देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ लेते हुए साल में 6000 रुपये की राशि प्राप्त करते हैं. अब तक केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के तहत 13वीं किस्त के पैसे किसानों को मिल चुके हैं. ऐसे में अब किसानों को बस इंतजार पीएम किसान की 14वीं किस्त के 2000 हजार रुपये का है.
जुलाई महीने में आयेगा पीएम किसान की 14वीं किस्त का पैसा!
पीएम किसान की 14वीं किस्त के पैसे का इंतजार 8 करोड़ से ज्यादा किसान कर रहे हैं. ऐसे में इन किसानों के लिए हम ताजा अपडेट लेकर आए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, इसी महीने यानी की जुलाई महीने में किसी भी तारीख को किसानों के खाते में 14वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेंगे. लेकिन कई किसान पीएम किसान की 14वीं किस्त के पैसे से वंचित भी रह सकते हैं या फिर उनके पैसे अटक सकते हैं. ऐसा क्यों नीचे आपको बता रहे हैं.
क्यों अटक जायेगा पीएम किसान की 14वीं किस्त का पैसा?
पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए 3 काम करना बेहद जरूरी है. अगर आपने ये तीनों काम नहीं किए हैं या सही तरीके से नहीं किए हैं या फिर इसमें कोई गलती रह गई है तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: PM kisan 14th installment: क्या आपको मिलेंगे पीएम किसान की 14वीं किश्त के पैसे? इस आसान तरीके से लगाएं पता
पहला काम- लाभार्थी किसानों को किस्त मिलने से पहले पीएम किसान ई-केवाईसी (PM Kisan e-KYC) करवाना महत्वपूर्ण और अनिवार्य है.
दूसरा काम- पीएम किसान के लाभार्थियों का भू-सत्यापन होना चाहिए.
तीसरा काम- पीएम योजना के लाभार्थी किसान जिन्होंने 14वीं किस्त के आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कोई गलती की है, जैसे कि नाम,जेंडर,आधार नंबर, पता आदि तो उनकी किस्त अटक सकती है.
आपको यहां बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. इसे तीन किस्तों में 2000 रुपये के तौर पर दिया जाता है.