मोदी सरकार की किसानों के लिए चलाई जा रही सबसे महत्वकांक्षी योजना में से एक पीएम किसान योजना की 13वी किस्त का करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच बीते दिनों खबर आई थी कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2023-24 में पीएम किसान की राशि को बढ़ाकर 6000 हजार से 8000 हजार कर सकती है. लेकिन बजट में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला.
कृषि बजट में पीएम किसान की राशि में कोई बदलाव नहीं
इस बार के कृषि बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि इस बीच एक बार फिर से पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, खबर है कि 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों में से कुछ किसानों को इस किस्त में 4,000 रुपये दिए जा सकते हैं.
इन किसानों को 13वीं किस्त में दिए जायेंगे 4000 रुपये
दरअसल, केंद्र सरकार ने पीएम किसान की 11वीं किस्त के बाद से ही किसानों के लिए ई-केवाईसी और लैंड रिकॉर्ड वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया था. लेकिन इसके बाद भी लाखों किसानों ने अभी तक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं की है. इसलिए जिन किसानों ने सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं की, उनके खाते में अभी तक योजना की 12वीं किस्त के पैसे भी नहीं आए हैं.
ये भी पढ़ेंः पीएम किसान योजना को लेकर की गई बड़ी घोषणा, जानें बजट में कृषि के लिए क्या रहा खास
ऐसे में इस मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों का कहना है कि जिन किसानों ने अभी तक सत्यापन नहीं करवाया है, वो अपना सत्यापन पूरा कर 13वीं किस्त के साथ-साथ 12वीं किस्त के पैसे भी पा सकते हैं. सरकार का कहना है कि उन्हें 13वीं किस्त के साथ ही 12वीं किस्त के पैसे भी दे दिए जायेंगे. यानी की उन किसानों को 13वीं किस्ते के 2,000 रुपये और साथ ही 12वीं किस्त के 2000 हजार रुपये दिए जायेंगे. इस तरह से किसानों को एक बार में 4000 रुपये की मदद मिलेगी.