सिर्फ 1.33 लाख में पाएं सुपर सीडर! सरकार दे रही है 1.20 लाख रुपये की सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदन खुद का बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका! राज्य सरकार दे रही ब्याज पर 8% सब्सिडी, जानें पूरी योजना वैश्विक खाद्य सुरक्षा को लेकर नई दिल्ली में ‘डायलॉगनेक्स्ट’ सम्मेलन का आयोजन किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 25 May, 2023 3:39 PM IST
इस राज्य के किसान अगली किस्त से रह सकते हैं वंचित

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कि अगली किस्त जल्द ही कृषकों के खाते में पहुंच जाएगी. इसी बीच, एक राज्य के किसानों के लिए बुरी खबर है. कहा जा रहा है कि इस राज्य के लाखों अन्नदाता इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने से वंचित रह सकते हैं. सरकार की तरफ से इसको लेकर कारण भी बताया गया है. अगर समय रहते किसान सभी त्रुटियों को खत्म कर लेते हैं तो अगली किस्त खाते में चली आएगी. आइए, जानें किस कारण से रुक सकता है सम्मान निधि का पैसा.

घर-घर जाएंगे अधिकारी

बिहार सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अभी तक राज्य में 14.60 लाख किसानों ने अपने खाते की ईकेवाईसी नहीं कराई है. अगर समय रहते उन्होंने ईकेवाईसी नहीं कारवाई तो वह इस सम्मान निधि का लाभ उठाने से वंचित रह जाएंगे. ऐसे में सभी कृषकों से ईकेवाईसी कराने का अनुरोध किया गया है. इसके लिए सरकार ने एक अभियान भी चलाने का निर्णय लिया है. जिसमें अधिकारी घर-घर जाकर फोन के जरिए किसानों की ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कराएंगे.

यह भी पढ़ें- अगर नहीं किया ये काम तो इस बार भी खाते में नहीं आएगी अगली किस्त, ऐसे तुरंत करें समस्या का निपटारा

जून के पहले हफ्ते में आ सकता है पैसा

कृषि विभाग के अपर निदेशक धनंजय पति त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जून के पहले हफ्ते में आ सकती है. इसका लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिल सके, इसके लिए तेजी से ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. कृषि विभाग ने यह भी बताया है कि राज्य के 70 हजार से अधिक किसानों का आधार कार्ड पर नाम गलत है. ऐसे में उनसे नाम सुधरवाने का आग्रह किया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए जमीन का वेरिफिकेशन और खाते का ईकेवाईसी होना बेहद आवश्यक है. जिन किसानों ने भूमि का सत्यापन व ईकेवाईसी नहीं कराया, उन्हें सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में 14 लाख से अधिक किसानों का बैंक खाता अभी तक आधार से भी नहीं जुड़ा है. ऐसे में उनके खाते में भी अगली किस्त नहीं पहुंचेगी.

खुद भी कर सकते हैं ईकेवाईसी

जिन किसानों की ईकेवाईसी नहीं हुई है, वह खुद से भी इस प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने फोन में पीएम किसान जीओआई एप डाउनलोड करना होगा. इसमें आधार नंबर, मोबाइल नंबर, खाता और अन्य जानकारी भरकर ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. यह ज्यादा मुश्किल काम भी नहीं है.

English Summary: PM Kisan: 14th installment of 14 lakh farmers will hold know reason
Published on: 25 May 2023, 03:46 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now