प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार 31 मई 2022, को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि या पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी करेगी. आपको बता दें कि, इस बात की पुष्टि केंद्र के साथ कई दिग्गज नेताओं ने की है.
पीएम मोदी आज 11 बजे एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त के तहत करीब 10 करोड़ किसान भाइयों को DBT के माध्यम से 2 हजार रूपए का अनुदान देगी. इस योजना में देश के किसान परिवारों को 21000 करोड़ से अधिक रूपए दी जा रही है.
इस विषय में बीएल संतोष ने ट्वीट कर कहा कि, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बातचीत और पीएम किसान सम्मान निधि के डिजिटल वितरण को देखने के लिए हमसे जुड़ें. इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा है कि, इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण डीडी न्यूज़ पर 10 बजकर 55 मिनट पर शुरू कर दिया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी शिमला कार्यक्रम के दौरान अन्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे. इस योजना के पात्र किसान https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx की आधिकारिक लिंक पर जाकर योजना से जुड़ी सभी जानकारी की जांच कर सकते है.